पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा जिलाधिकारी मीरजापुर के साथ उत्तर प्रदेश विधान सभा उपनिर्वाचन -2023 को निष्पक्ष, सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के दृष्टिगत नामांकन स्थल का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का लिया गया जायजा

52

मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश विधानसभा उप निर्वाचन-2023 का शांतिपूर्ण एवं सकुशल संपन्न कराये जाने के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा द्वारा जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के साथ उत्तर प्रदेश विधान सभा उप निर्वाचन -2023 को निष्पक्ष सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के दृष्टिगत नामांकन के दौरान नामांकन स्थल कलेक्ट्रैट परिसर कचहरी परिसर का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया नामांकन सुरक्षा व्यवस्था में ड्यूटी में लगे पुलिस बल की मौके पर चेकिंग करते हुए ड्यूटीरत पुलिसकर्मियों के उपकरण एचएचएमडी आदि की भी चेकिंग करते हुए उपकरणों को दुरूस्त रखते हुए चेकिंग के दौरान उसका उपयोग करने तथा दौराने नामांकन चुनाव आयोग द्वारा जारी समस्त आदेशों निर्देशों का पूर्णतः पालन करते हुए नामांकन प्रक्रिया को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये ड्यूटी में लगे सभी सुरक्षाकर्मियों को निर्देशित किया गया कि नामांकन करने वाले प्रत्याशी एवं प्रस्तावकों के अतिरिक्त अन्य कोई बाहरी व्यक्ति नामांकन केन्द्र पर प्रवेश न करें तथा नामांकन के दौरान किसी भी प्रकार की कोई अव्यवस्था न हो नामांकन केन्द्र के अन्दर जाने से पूर्व ड्यूटी में मुस्तैद रह कर सभी की विधिवत चेकिंग कर नियमानुसार ही अन्दर जाने दिया जाये इसके लिए सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये इस दौरान अपर जिलाधिकारी अपर पुलिस अधीक्षक नगर क्षेत्राधिकारी नगर क्षेत्राधिकारी सदर निरीक्षक एलआइयू सहित प्रशासन एवं पुलिस बल के अन्य अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Live Share Market

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now