संवाददाता निजाम खान बरेली
बरेली। आज दिनांक 29.04.2025 को श्रम विभाग, चाइल्ड लाइन, और थाना एएचटीयू की संयुक्त टीम द्वारा बालश्रम रेस्क्यू अभियान चलाते हुये थाना भमोरा क्षेत्र के ग्राम देवचरा, बल्लिया, भमौरा, होटल, ढाबों, दुकानों आदि की गहन चेकिंग की गयी।अभियान के दौरान 22 प्रतिष्ठानों की जांच की गई, जिसमें 10 बालकों को बालश्रम करते पाया गया। इन बालकों को बालश्रम से मुक्त कराकर उनके माता-पिता के सुपुर्द किया गया। श्रम विभाग द्वारा सेवायोजकों के विरुद्ध 06 निरीक्षण टिप्पणियां जारी की गईं।
अभियान के दौरान दुकानदारों व प्रतिष्ठान मालिकों को बालश्रम रोकथाम हेतु शासन की नीतियों से अवगत कराया गया तथा 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों से बालश्रम न कराने हेतु जागरूक किया गया।टीम में श्रम प्रवर्तन अधिकारी श्री राकेश कुमार, श्री पवन कुमार, श्री बी. राम तथा चाइल्ड लाइन से श्री ललित मिश्रा, और थाना एएचटी से उ0नि0 योगेश्वर प्रसाद शर्मा, उ0नि0 सत्यप्रकाश, हे0का0 आलोक कुमार, म0का0 शिवानी शामिल रहे।
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now |