मिर्ज़ापुर।उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर जिले में बीती रात हुए एक हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। युवक के परिवार में शनिवार को ही तेरहवीं का भोज था।जिले के लालगंज-दीपनगर मार्ग पर खजूरी गांव के हुए हादसे में मृतक की पहचान लालगंज क्षेत्र के पतार कला गांव निवासी अमित सिंह (30) के रूप में हुई। बताते हैं कि अमित देर रात बाइक से जा रहा था। खजूरी गांव के पास बाइक असंतुलित होकर पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे सीएचसी लालगंज पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। हादसे की खबर लगते ही परिजन अस्पताल पहुंच गए।
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
Live Share Market
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now |