मिर्जापुर।5 अप्रैल 2023- नगर निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 के दृष्टिगत जिलाधिकारी दिव्या मित्तल द्वारा चुनार क्षेत्र में संवेदनशील मतदेय स्थलो के निरीक्षण के दौरान जब प्राथमिक विद्यालय टेकौर चुनार पहुंची तो वहां पर कक्षा-4 के क्लास में पहंुचने पर बच्चो घुल मिल गयी। इस दौरान जिलाधिकारी ने एक छोटी से बच्ची को बुलाकर गणित में जोड़, घटाव व गुणा आदि के बारे में जानकारी की, उस छात्रा के द्वारा बेबाक श्यामपट्ट पर लिखकर उत्तर दिया, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा सराहना की गयी तथा स्वंय बच्चों को श्यामपट्ट पर कई सवाल पढ़ाया गया। जिलाधिकारी नेे क्लास के निकलते वक्त बच्चों अनुरोध पर उनके साथ फोटो खिचवायी तथा मेहनत व लगन के साथ शिक्षा ग्रहण करने की अपील की।तत्पश्चात जिलाधिकारी ने स्कूल के रसोईघर में जाकर बन रहे एम0डी0एम0 के भोजन को भी देखा तथा बनाये गये भोजन में दाल और सब्जी को मंगाकर स्वंय खाकर गुणवत्ता को परखा। निरीक्षण के दौरान बनाये गये भोजन की गुणवत्ता ठीक पाया गया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी चुनार नवनीत सेहारा, उप जिलाधिकारी मड़िहान अश्वनी कुमार सिंह, तहसीलदार नूपुर सिंह उपस्थित रही।
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now |