सोनभद्र । डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन सोनभद्र द्वारा कानपुर बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं के समर्थन में जनपद न्यायालय सोनभद्र के परिसर में अधिवक्ता जिंदाबाद के नारे लगाते हुए 11:00 से 12:00 बजे तक मौन सत्याग्रह किया ! जिसमें मुख्य रूप से अध्यक्ष रामचंद्र सिंह एड व महामंत्री एड विमल प्रसाद सिंह, पूर्व अध्यक्ष दयाराम सिंह यादव एड, पूर्व उपाध्यक्ष एड पवन कुमार सिंह,एड अतुल प्रताप पटेल, एड महेंद्र प्रताप सिंह आदि रहे ! डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रामचंद्र सिंह एड ने कहा कि कानपुर बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं की बात को मांनते हुए वहां के अधिवक्ताओं के विरुद्ध जो उत्पीड़न की कार्रवाई है उसको समाप्त किया जाए ! डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री अतुल प्रताप पटेल एडवोकेट ने कहा बार एसोसिएशन कानपुर के अधिवक्ताओं पर किया गया सभी तरह के कार्रवाई वापस लिया जाए तथा कानपुर के पीठासीन अधिकारी को अभिलंब हटाया जाए ! एड पवन कुमार सिंह पूर्व उपाध्यक्ष डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन सोनभद्र ने कहा कि कानपुर बार एसोसियेशन के अधिवक्ताओं के साथ सोनभद्र के अधिवक्ता गण कंधे से कंधा मिलाकर लड़ाई लड़ने को तैयार है एवं कानपुर के अधिवक्ताओं को डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन सोनभद्र का पूर्ण समर्थन है ! एसोसिएशन के महामंत्री विमल प्रसाद सिंह एडवोकेट ने कहा कि सोनभद्र के अधिवक्ता दो दिनों से डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन सोनभद्र के माध्यम से प्रथम दिन महामहिम राज्यपाल महोदय को ज्ञापन दिया तथा आज एक घंटे का मौन व्रत कर कानपुर के अधिवक्ताओं को पूर्ण समर्थन दिया ! इस अवसर पर चंद्र प्रकाश सिंह एड , मनोज कुमार जायसवाल एड, राजेंद्र प्रसाद यादव एड, ,अशोक कनौजिया एड, महेंद्र प्रताप सिंह एड, अभिषेक कुमार सिंह एड, सिंह एड, अनवर राइन एड, सन्तोष कुमार एड, अतीश कुमार एड, शाहनवाज खान एड ,प्रदीप कुमार एड, अनिल कुमार सिंह एड आदि लोग मौजूद थे !
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now |