पुराने पैड पर किया गया मनोनीत चुनाव संस्था की पुरानी टीम हुई एक्टिव

93
विजय साहनी की रिपोर्ट

 सोनभद्र/ओबरा।आपको बताते चलें कि दिनांक 9 अप्रैल 2023 को बाबा भूतेश्वर दरबार के प्रांगण में भोजन भंडारे के बहाने बाबा भूतेश्वर दरबार महारुद्र सेवा समिति के पुराने कार्यकर्ताओं को मिलाकर एक साजिश के तहत बैठक को दिया अंजाम जिसमें वर्तमान समय की संस्था का प्रबंधक और सचिव दोनों थे बाहर। ऐसे में चुनाव करना मनमाने ढंग से किसी प्रकार उचित नहीं था किंतु रणनीति बनाकर भूतेश्वर दरबार में लगभग 2 वर्षों से गायब सदस्यों द्वारा अचानक प्रस्तुत होकर अपने किसी निजी मंसा की पूर्ति हेतु एकाधिकार प्राप्त करने की इच्छा से भूतेश्वर दरबार में बिना किसी सूचना के मनमाने ढंग से स्वयं अध्यक्ष रहते हुए कोषाध्यक्ष सचिव एवं प्रबंधक तक को बदल डाला जो कि किसी प्रकार उचित नहीं है तथा भूतेश्वर दरबार पहाड़ी मंदिर जो कि एक आस्था व श्रद्धा की जगह है जहां सर्वसम्मति से मेरे द्वारा विगत कई वर्षों से एक संस्था बनाकर मंदिर पर देखरेख व कार्यक्रमों का संचालन किया जाता रहा है। जिसका नाम बाबा भूतेश्वर दरबार पहाड़ी मंदिक्षर सेक्टर 3 ओबरा है। जिसका सृजन कर्ता मैं रामाश्रय बिन्द प्रत्येक वर्ष सचिव पद पर रहते हुए अन्य पदों को मनोनीत करता रहा हूं। तथा दरबार में सेवा रुचि व कार्यकुशलता को देखकर समय-समय पर पदाधिकारियों को बदलता रहा हूं। किंतु कई वर्ष से अध्यक्ष पद में व अन्य पदों में रह चुके पदाधिकारियों द्वारा एक राय होकर अपने निजी स्वार्थ को सिद्ध करने हेतु बाटी चोखा का प्रोग्राम रखकर वह दरबार के सेवकों को भ्रम में डालकर अपने मनमर्जी से पुराने पैड की चोरी कर अध्यक्ष, कोषाध्यक्ष, प्रबंधक व सचिव की फर्जी नियुक्ति स्वयं पूर्व अध्यक्ष रणजीत तिवारी द्वारा कर लिया गया तथा जबरन मंदिर प्रांगण को राजनीति का अखाड़ा बनाना चाहते हैं जो किसी प्रकार संभव नहीं है व मैं रामाश्रय बिंद संस्था का सचिव/प्रबंधक इस तरह के फर्जी व मनमाने चुनाव का विरोध करता हूं तथा इसका खंडन करता हूं और चुने हुए पदाधिकारियों की लिस्ट सार्वजनिक करता हूं तथा इसके विरोध में आने वाले समस्त मनमाने पदाधिकारियों व सदस्यों के ऊपर कानूनी कार्यवाही की जाएगी अन्यथा वे स्वयं मनमाने रवैया को बदलकर मंदिर प्रांगण में सेवा भाव की दृष्टि से सदस्य रहकर सेवा करना चाहते हो तो सर्वथा आमंत्रित है अन्यथा कानूनी प्रक्रिया के लिए सम्मिलित सभी लोगों को तैयार रहना होगा किसी प्रकार का समाचार पत्रों में के माध्यम से अथवा किसी प्रकार यह भ्रम मनमाने व फर्जी पदों की नियुक्ति का भ्रम फैलाने वालों पर भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी इसी के साथ मैं सबको अगले पत्र में दिनांक सुनिश्चित कर आमंत्रित करूंगा और समस्त पदाधिकारियों के साथ मंदिर प्रांगण में भव्य भंडारे का आयोजन किया जाएगा।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Live Share Market

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now