आठवां मास्टर ब्लास्टर T20 कप 2026 फाइनल: वोर्टेक्स टू ब्रदर चैंपियन, ओबरा बॉयज 34 रन से पराजित

23

रिपोर्टर इस्तियाक अहमद 

सोनभद्र/ओबरा।क्रिकेट प्रेमियों के लिए रोमांच और जोश से भरा आठवां मास्टर ब्लास्टर T20 कप 2026 का फाइनल मुकाबला ओबरा बॉयज और वोर्टेक्स टू ब्रदर के बीच खेला गया। खचाखच भरे मैदान में खेले गए इस हाई-वोल्टेज मुकाबले में वोर्टेक्स टू ब्रदर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ओबरा बॉयज को 34 रन से पराजित कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।फाइनल मुकाबले में ओबरा बॉयज ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी वोर्टेक्स टू ब्रदर की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 191 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम की ओर से शुभम जायसवाल ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए शानदार 110 रन बनाए और दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। वहीं सिद्धान्त रघुवंशी ने अहम योगदान देते हुए 39 रन की पारी खेली।

ओबरा बॉयज की ओर से गेंदबाजी करते हुए अनुराग रघुवंशी ने 2 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट हासिल किए, जबकि स्वतंत्र यादव ने 4 ओवर में 44 रन देकर 2 विकेट चटकाए।

192 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ओबरा बॉयज की टीम शुरुआत से ही दबाव में नजर आई। टीम निर्धारित लक्ष्य तक नहीं पहुंच सकी और 17.4 ओवर में 157 रन पर सिमट गई। ओबरा बॉयज की ओर से रौनक सिंह ने 22 गेंदों पर 45 रन की तेजतर्रार पारी खेली, जबकि बृजेश सोनकर ने मात्र 13 गेंदों पर 35 रन बनाकर संघर्ष किया।
वोर्टेक्स टू ब्रदर की घातक गेंदबाजी ने मैच का रुख पूरी तरह पलट दिया। टीम की ओर से विनीत पाण्डेय ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में मात्र 22 रन देकर 4 विकेट झटके और विपक्षी बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी।शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए शुभम जायसवाल को मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
फाइनल मुकाबले में अंपायर की भूमिका प्रवीण कुमार सिंह और सोनू राय ने निभाई, जबकि स्कोरिंग की जिम्मेदारी अक्षय पटेल और बाबुल तिवारी के कंधों पर रही।
प्रतियोगिता के समापन अवसर पर विजेता टीम वोर्टेक्स टू ब्रदर को ट्रॉफी के साथ ₹31,000 नकद, जबकि उपविजेता टीम ओबरा बॉयज को ट्रॉफी सहित ₹21,000 नकद पुरस्कार प्रतियोगिता अध्यक्ष रमेश सिंह द्वारा प्रदान किया गया।
मैच के दौरान प्रतियोगिता अध्यक्ष रमेश सिंह, अनिल यादव, दिलीप पासवान, नगर अध्यक्ष चांदनी देवी, श्रवण पासवान, मनीष श्रीवास्तव, राघवेंद्र पांडेय सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी और गणमान्य लोग मौजूद रहे। सभी ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए सफल आयोजन के लिए आयोजकों की सराहना की।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Live Share Market

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now