मतदाता सूची पुनरीक्षण का बड़ा ऐलान

42

28 फरवरी 2026 को होगा निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन

25 फरवरी तक आयोग से अनुमति लेने की प्रक्रिया पूर्ण

जनपद सोनभद्र में आगामी चुनावों को लेकर मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण की प्रक्रिया तेज हो गई है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावली के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम की विस्तृत समय-सारिणी जारी कर दी गई है।

जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सोनभद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि मतदाता सूचियों को त्रुटिरहित, पारदर्शी और अद्यतन बनाने के उद्देश्य से यह विशेष अभियान चलाया जा रहा है, ताकि कोई भी पात्र नागरिक मतदान के अधिकार से वंचित न रह जाए।

घर-घर पहुंचेगा प्रशासन, 26 दिसम्बर तक गणना प्रपत्रों का वितरण

उन्होंने बताया कि 26 दिसम्बर 2025 तक बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) घर-घर जाकर गणना प्रपत्रों का वितरण, संग्रहण एवं डिजिटाइजेशन का कार्य पूर्ण करेंगे। इसी दिन मतदेय स्थलों का सम्भाजन एवं पुनर्व्यवस्था भी की जाएगी।

27 से 30 दिसम्बर तक होगी प्रारूप सूची की तैयारी

मतदाता सूचियों को लेकर 27 दिसम्बर से 30 दिसम्बर 2025 तक कंट्रोल टेबल को अद्यतन किया जाएगा तथा आलेख्य (ड्राफ्ट) निर्वाचक नामावली तैयार की जाएगी।

31 दिसम्बर को होगा प्रारूप प्रकाशन

31 दिसम्बर 2025 को निर्वाचक नामावली का प्रारूप प्रकाशन किया जाएगा, जिसके साथ ही दावे एवं आपत्तियां दर्ज कराने की प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी।

30 जनवरी 2026 तक दावे और आपत्तियां

मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने अथवा संशोधन के लिए नागरिक 31 दिसम्बर 2025 से 30 जनवरी 2026 तक अपने दावे एवं आपत्तियां दाखिल कर सकेंगे।

21 फरवरी तक सुनवाई और निस्तारण

दावे एवं आपत्तियों पर नोटिस जारी कर सुनवाई, सत्यापन तथा निस्तारण की प्रक्रिया 31 दिसम्बर 2025 से 21 फरवरी 2026 तक चलेगी। इसी अवधि में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा गणना प्रपत्रों पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा।

25 फरवरी तक आयोग की अनुमति

मतदाता सूचियों के निर्धारित मापदंडों की जांच कर अंतिम प्रकाशन हेतु आयोग से अनुमति प्राप्त करने की अंतिम तिथि 25 फरवरी 2026 तय की गई है।

28 फरवरी को होगा अंतिम प्रकाशन

सभी प्रक्रियाएं पूर्ण होने के पश्चात 28 फरवरी 2026 को जनपद की निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।

जिला प्रशासन की नागरिकों से अपील

जिलाधिकारी ने जनपद के सभी सम्भ्रांत नागरिकों से अपील की है कि जिन पात्र नागरिकों का नाम वर्ष 2025 की मतदाता सूची में दर्ज नहीं है, वे ऑफलाइन फार्म-6 (अनुलग्नक-4 सहित) भरकर अपने संबंधित बूथ के बीएलओ के पास जमा करें या फिर ऑनलाइन माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए हर नागरिक का नाम मतदाता सूची में होना आवश्यक है, इसलिए इस अभियान में जनसहयोग अत्यंत जरूरी है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Live Share Market

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now