सोनभद्र/दिनांक 12 दिसम्बर, 2025 – मा0 मुख्य मंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत बृहस्पतिवार को रेलवे मैदान, चोपन में 171 जोड़ों की शादी बड़े धूमधाम और धार्मिक रीति-रिवाजों के साथ संपन्न हुई। इस भव्य आयोजन में जिलाधिकारी श्री बी0एन0 सिंह के निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी और उनकी टीम ने पूरी तैयारी संभाली।कार्यक्रम में मा0 मंत्री समाज कल्याण विभाग श्री संजीव कुमार गौड़, मा0 विधायक सदर श्री भूपेश चौबे, श्री जीत सिंह खरवार उपाध्यक्ष, मा0 एस0सी0/एस0टी0 आयोग उ०प्र०, जनप्रतिनिधिगण एवं जिला अधिकारीगण उपस्थित रहे। उन्होंने वर-वधू का कन्यादान किया और उन्हें आशीर्वाद प्रदान किया।शादी समारोह में वर व वधू पक्ष के लोग धार्मिक रीति-रिवाज के अनुसार शामिल हुए। कार्यक्रम में भोज, पंडाल, फर्नीचर, पेयजल और विद्युत/प्रकाश व्यवस्था सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाओं का आयोजन किया गया। सरकारी खर्चे पर प्रत्येक जोड़े पर लगभग 1 लाख रुपये व्यय किए गए, जिसमें कन्या को 60 हजार रुपये सहायता राशि डीबीटी के माध्यम से, वैवाहिक उपहार सामग्री हेतु 25 हजार रुपये और आयोजन व्यवस्थाओं पर 15 हजार रुपये खर्च किए गए।जिला समाज कल्याण अधिकारी के अनुसार समारोह में विकास खंड रावर्टसगंज से 3, करमा से 15, चतरा से 5, नगवां से 3, चोपन से 21, ओबरा से 3, कोन से 8, दुद्धी से 30, बभनी से 29, म्योरपुर से 51, रेनुकूट से 2 और नगर पालिका रावर्टसगंज से 1 पात्र जोड़े शामिल हुए।वर-वधू को वैवाहिक उपहार सामग्री यथा-पालय, बिछिया, गद्दा, तकिया, साड़ी, ब्लाउज, पेटिकोट, चुनरी, लहंगा, चादर प्रेस, डिनर सेट, सिलिंग फैन, मिष्ठान और कन्या को कलाई घड़ी प्रदान की गई। चिकित्सा विभाग द्वारा सभी जोड़ों को शगुन किट भी उपलब्ध कराई गई।आयोजन स्थल पर सामूहिक विवाह सेल्फी प्वॉइंट एवं नशा मुक्त भारत अभियान के तहत विशेष प्वॉइंट भी बनाए गए। इस मौके पर जिला विकास अधिकारी श्री हेमंत कुमार सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री मुकुल आनंद पाण्डेय, डी0सी0 मनरेगा श्री रवीन्द्र वीर सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी नमिता शरण, जिला विद्यालय निरीक्षक श्री जयराम सिंह, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी श्री सुधांशु शेखर शर्मा और अपर जिला सूचना अधिकारी श्री विनय कुमार सिंह भी उपस्थित रहे।
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
|
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now |






























