
ओबरा (सोनभद्र)।आस्था, श्रद्धा और संस्कृति का अनुपम संगम देखने को मिल रहा है ओबरा नगर में, जहां आरती चित्र फील्ड सेक्टर-8 में युवा जागरण मंच द्वारा इस वर्ष भी भव्य देव दीपावली महोत्सव का आयोजन बड़े ही धूमधाम और हरषोल्लास के साथ किया जा रहा है।
आज 5 नवंबर 2025 की शाम 6:00 बजे से कार्यक्रम का शुभारंभ होगा। पूरे नगर में उत्साह और उल्लास का माहौल व्याप्त है। दीपों की रोशनी से ओबरा नगर जगमगाने को तैयार है, वहीं आयोजकों ने आकर्षक साज-सज्जा से पूरा स्थल स्वर्गिक रूप दे दिया है।
इस वर्ष के आयोजन की मेला अध्यक्ष नगर पंचायत अध्यक्ष चांदनी होंगी, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के काशी क्षेत्र के वर्तमान काशी क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश चंद्र श्रीवास्तव, समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव गौड़, सदर विधायक भूपेश चौबे, जिला अध्यक्ष नंदलाल, पूर्व जिला अध्यक्ष अनिल चौबे और दुद्धी विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी संजीव गौड़ शिरकत करेंगे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथियों में भोजपुरी सुपरस्टार समर सिंह, प्रसिद्ध कलाकार पुनीत जेटली उर्फ पागल बाबा काशी, लोकप्रिय गायिका खुशी कक्कड़, तथा आयोजन के कार्यक्रम संयोजक अमित उपाध्याय, संस्थापक विपुल शुक्ला, युवा समाजसेवी अमित अग्रवाल, नीरज भाटिया, सभासद राजू साहनी, शिखर सोनी ,सूरज मिश्रा, सौरभ सिंह, सभासद राहुल श्रीवास्तव, मजदूर नेता नमाज खान नवाज खान एवं संदीप सिंह कार्यक्रम आयोजक, राकेश अग्रहरी संचालक विशेष रूप से मौजूद रहेंगे।दोपहर से ही श्रद्धालुओं और दर्शकों की भीड़ स्थल पर उमड़ पड़ी है। स्कूली बच्चों द्वारा आकर्षक रंगोली सजाई जा रही है, वहीं 3:00 बजे से दीप प्रज्ज्वलन कार्यक्रम शुरू किया जाएगा। इसके बाद पूरे मैदान में हजारों दीपों की जगमगाहट से अद्भुत दृश्य देखने को मिलेगा।
वाराणसी से आए पंडितों द्वारा पूजन-अर्चन का कार्य शाम 8:00 बजे से प्रारंभ होगा। कार्यक्रम में भव्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ ही संगीत और श्रद्धा का अनोखा संगम देखने को मिलेगा।
ओबरा की देव दीपावली इस बार न सिर्फ रोशनी और सजावट के लिए, बल्कि सामाजिक एकता और सांस्कृतिक गौरव के संदेश के लिए भी याद रखी जाएगी।
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
|
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now |
































