ओबरा पुलिस ने “रन फॉर यूनिटी” से दिया एकता, अनुशासन और राष्ट्रभक्ति का संदेश

44

सोनभद्र/ओबरा। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में आज ओबरा थाना परिसर में “रन फॉर यूनिटी” कार्यक्रम का आयोजन उत्साह, जोश और देशभक्ति के माहौल में किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व ओबरा क्षेत्राधिकारी हर्ष पांडे एवं थाना प्रभारी विजय चौरसिया ने किया।इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी हर्ष पांडे ने कहा कि “आज का यह आयोजन केवल एक दौड़ नहीं, बल्कि एकता और अखंडता के प्रतीक लौह पुरुष सरदार पटेल को सच्ची श्रद्धांजलि है।

उन्होंने जिस मजबूत इच्छाशक्ति और दूरदर्शिता से देश को एक सूत्र में बांधा, वही भावना हमें सदैव प्रेरित करती रहेगी।”सुबह से ही पुलिस परिसर में अधिकारियों, जवानों, की उपस्थिति रही। दौड़ का शुभारंभ राष्ट्रगान और सरदार पटेल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। करीब 1.5 किलोमीटर लंबी इस दौड़ में प्रतिभागियों ने “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” और “जय सरदार पटेल” के नारों के साथ एकता का संदेश दिया।लगभग 30 मिनट चली इस प्रतीकात्मक दौड़ ने ओबरा नगर में देशभक्ति का वातावरण बना दिया। नागरिकों ने सड़कों के किनारे खड़े होकर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।थाना प्रभारी विजय चौरसिया ने कहा कि “यह दौड़ समाज में एकता, अनुशासन और राष्ट्रप्रेम की भावना को सशक्त करने का माध्यम है। पुलिस केवल कानून व्यवस्था का प्रहरी नहीं, बल्कि समाज को जोड़ने वाली शक्ति भी है।”कार्यक्रम के दौरान पुलिसकर्मियों में विशेष जोश देखने को मिला। सभी ने देश की अखंडता और एकता की रक्षा के लिए स्वयं को समर्पित रखने का संकल्प दोहराया।कार्यक्रम में ओबरा पुलिस के अधिकारी-कर्मचारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। आयोजन के अंत में सभी प्रतिभागियों को ताजगी हेतु जलपान कराया गया और क्षेत्राधिकारी ने सभी को सरदार पटेल के आदर्शों पर चलने का आह्वान किया।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Live Share Market

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now