24 घंटे के भीतर महिला से लूट और छेड़खानी में संलिप्त तीन बदमाश गिरफ्तार, मुठभेड़ में हुए घायल

100

किरण गौड़/भारत लाइव टीवी 24 

सोनभद्र। थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए उन तीन बदमाशों को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया, जिन्होंने 8 अक्टूबर 2025 को एक महिला से नकदी, मोबाइल फोन और स्वर्णाभूषण लूटने के साथ छेड़खानी की थी। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री अभिषेक वर्मा के विशेष निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री अनिल कुमार के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर श्री रणधीर मिश्रा के नेतृत्व में की गई।घटना के बाद आरोपियों की तलाश में पुलिस की कई टीमें सक्रिय थीं। गुरुवार देर रात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि लूट की वारदात में शामिल बदमाशों का एक गैंग लोढ़ी टोल प्लाजा से लगभग 300 मीटर दूर पहाड़ी क्षेत्र में बिजली के खंभे के पास किसी बड़ी वारदात की योजना बना रहा है। सूचना मिलते ही थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस ने तत्काल घेराबंदी कर कार्रवाई शुरू की।पुलिस टीम को देखते ही बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में तीन बदमाशों को गोली लगी और वे घायल होकर गिर पड़े, जबकि एक आरोपी नंदन पुत्र विजय मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया। तीनों घायल बदमाशों — अजय कुमार पुत्र लक्ष्मण (निवासी ग्राम बलियारी, हाल काशीराम आवास), अगस्त कुमार पुत्र राजेंद्र (निवासी जयपुरिया स्कूल के पास), और चंद्रभूषण पुत्र स्व. लालचंद (निवासी ग्राम लोढ़ी) — को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया, जहां वे पुलिस अभिरक्षा में हैं।घटनास्थल से पुलिस ने तीन अवैध देशी तमंचे, तीन जिंदा कारतूस, तीन खोखा कारतूस, लूट के दो मोबाइल फोन और सात हजार रुपये नकद बरामद किए हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई अपराधियों के विरुद्ध सख्त रवैये और तेज सूचना तंत्र का परिणाम है। फरार आरोपी नंदन की तलाश जारी है तथा उसके खिलाफ भी गैर-जमानती वारंट जारी किया जा रहा है।गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक माधव सिंह, महिला थाना प्रभारी म0उ0नि0 सविता सरोज, चौकी प्रभारी लोढ़ी उ0नि0 उमाशंकर यादव और चौकी प्रभारी सुकृत उ0नि0 रविकान्त मिश्रा शामिल थे। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री अभिषेक वर्मा ने पुलिस टीम की तत्परता और साहसिक कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि जनपद सोनभद्र पुलिस अपराधियों पर पूरी तरह सख्त है और ऐसी हर वारदात पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है।इस मुठभेड़ के बाद रॉबर्ट्सगंज क्षेत्र में कानून व्यवस्था पूरी तरह सामान्य है, और पुलिस की सघन गश्ती जारी है ताकि किसी भी तरह की शांति भंग की स्थिति उत्पन्न न हो।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Live Share Market

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now