किरण गौड़ की रिपोर्ट
सोनभद्र चोपन थाना क्षेत्र के अंतर्गत डाला बारी कॉरपोरेशन खदान नंबर एक उस समय सनसनी फैल गई, जब जंगल में एक महिला का शव पेड़ से लटकता मिला। घटना की जानकारी से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।प्राप्त सूचना के अनुसार, नीतू कोल (उम्र लगभग 46 वर्ष) पत्नी फूल चन्द्र कोल, निवासी बारी मुन्नार देवी पेट्रोल टंकी के पीछे, ने जंगल जाकर पेड़ से फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।घटना की जानकारी मिलते ही घर में कोहराम मच गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर डाला चौकी इंचार्ज आशीष पटेल पुलिस टीम के साथ पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई प्रारंभ की।पुलिस के मुताबिक महिला किसी बात से नाराज़ होकर घर से निकली थी और जंगल में जाकर यह कदम उठा लिया। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया गया है।
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
|
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now |

































