घर में घुसकर किशोर कुमार पर जानलेवा हमला

98

सोनभद्र थाना ओबरा बैरपुर गांव के टोला टेढ़ी तान में बुधवार देर रात एक बड़ी वारदात हुई, जहां किशोर कुमार नामक युवक पर गांव के दो युवकों ने घर में घुसकर जानलेवा हमला कर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार, रात लगभग 11 बजे आशीष कुमार (पुत्र लल्लन) और राम सजीवन (पुत्र सीताराम भारती) किशोर कुमार के घर में जबरन घुस आए। आरोप है कि दोनों ने गाली-गलौज करते हुए किशोर कुमार की बेरहमी से लात-घूंसों से पिटाई की। मारपीट इतनी गंभीर थी कि किशोर कुमार के मुंह और नाक से खून बहने लगा और वह अचेत हो गए।

घटना के दौरान जब शोर-शराबा सुनकर गांववाले वहां पहुंचे, तो भीड़ देखकर हमलावर मौके से फरार हो गए। घायल किशोर कुमार को तुरंत 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें नजदीकी निजी चिकित्सक के पास इलाज के लिए भेजा, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी स्थिति में सुधार हुआ।

गांव के लोगों का कहना है कि आरोपित दोनों लंबे समय से गुंडागर्दी करते रहे हैं और अक्सर ग्रामीणों के साथ झगड़ा-मारपीट की घटनाओं में शामिल रहते हैं। ग्रामीणों ने इनपर कड़ी कार्रवाई की मांग की है, ताकि आगे भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपितों की तलाश की जा रही है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Live Share Market

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now