
ओबरा/सोनभद्र।आज दिनांक 27 सितंबर 2025 को मिशन शक्ति सशक्तिकरण अभियान के तहत नगर की बालिका रागिनी जायसवाल, पुत्री श्याम बिहारी जायसवाल, निवासी सेक्टर-8 ओबरा को एक दिन के लिए थाना प्रभारी (इंचार्ज) का दायित्व सौंपा गया। रागिनी वर्तमान में शिक्षा निकेतन इंटरमीडिएट कॉलेज, कॉन्वेंट तिराहा ओबरा में कक्षा 11 की छात्रा हैं।
थाना ओबरा में ‘एक दिन की थानेदार’ बनी रागिनी ने महिला व अन्य फरियादियों की समस्याएं सुनीं और उनके त्वरित निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
मिशन शक्ति के इस विशेष आयोजन का उद्देश्य बालिकाओं और महिलाओं में आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता और अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। इस पहल से छात्राओं में कानून व्यवस्था और प्रशासनिक कार्यप्रणाली के प्रति समझ भी विकसित होती है। यह अनोखा प्रयोग समाज को यह संदेश देता है कि बेटियां न केवल पढ़ाई में बल्कि नेतृत्व और जिम्मेदारी निभाने में भी किसी से पीछे नहीं हैं।
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
|
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now |

































