इस्लामिया इंटर कॉलेज में भव्य प्रतियोगिताओं का आयोजन, बच्चों की रचनात्मकता और ज्ञान ने बिखेरी नई चमक

42

सोनभद्र/ओबरा। नगर के प्रतिष्ठित इस्लामिया इंटरमीडिएट कॉलेज में आयोजित कला, निबंध, सामान्य ज्ञान और पोस्टर प्रतियोगिताओं ने विद्यालय परिसर को रचनात्मकता और उत्साह से सराबोर कर दिया। दो दिवसीय इस आयोजन में जूनियर व सीनियर वर्ग के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।

कार्यक्रम की शुरुआत 24 सितंबर 2025 को हुई, जिसमें सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित की गई। बच्चों ने विविध विषयों पर अपने ज्ञान का परिचय दिया और यह साबित कर दिया कि नई पीढ़ी जागरूकता और सीखने की ललक में किसी से पीछे नहीं है।

इसके बाद 27 सितंबर 2025 को विद्यालय परिसर में गांधी जयंती (2 अक्टूबर) की पृष्ठभूमि पर विशेष प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पोस्टर प्रतियोगिता और निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिनका केंद्र बिंदु रहा महात्मा गांधी के जीवन दर्शन और स्वच्छता का संदेश। छात्रों ने रंगों और शब्दों के माध्यम से गांधी जी के विचारों को जीवंत कर दिया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य रियाद अहमद ने बताया कि इस तरह के आयोजनों से न केवल बच्चों की प्रतिभा को मंच मिलता है बल्कि उनमें देशभक्ति, सामाजिक जिम्मेदारी और राष्ट्र निर्माण की भावना भी प्रबल होती है। उन्होंने कहा—
“इतिहास को जानना और महापुरुषों के विचारों से परिचित होना ही भविष्य को बेहतर दिशा दे सकता है। गांधी जी के आदर्श बच्चों में सत्य, अहिंसा और स्वच्छता जैसे मूल्यों का संचार करेंगे।”

कार्यक्रम के अंतर्गत प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को 2 अक्टूबर गांधी जयंती के दिन विशेष समारोह में पुरस्कृत एवं सम्मानित किया जाएगा। विद्यालय परिवार का मानना है कि इस तरह के आयोजन छात्रों में ज्ञान, रचनात्मकता और राष्ट्रप्रेम की भावना को एक साथ मजबूत करते हैं।इस मौके पर विद्यालय के शिक्षकगण, अभिभावक व छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और बच्चों का उत्साहवर्धन किया। पूरा विद्यालय परिसर तालियों की गड़गड़ाहट और बच्चों की रचनात्मक प्रस्तुतियों से गूंज उठा। इस मौके पर प्रधानाध्यापक रियाज अहमद व स्कूल के वाइस प्रिंसिपल मोहम्मद इकबाल, अध्यापक कृष्ण कुमार, आफताब अहमद अध्यापिका आजरा फिरदौस मैम , अफसाना परवीन, अर्चना, नसरीन और स्कूल के सहयोगी गण उपस्थित रहे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Live Share Market

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now