किरण गौड़ की रिपोर्ट
सोनभद्र ओबरा। नगर पंचायत की बड़ी कार्रवाई स्वच्छ और जाममुक्त बनाने के संकल्प के तहत ओबरा नगर पंचायत प्रशासन ने मंगलवार को बड़ा अभियान चलाया। हनुमान मंदिर से लेकर अंबेडकर चौराहे तक पूरे मार्ग पर फैले अतिक्रमण को हटाया गया।
इस दौरान नगर पंचायत की टीम ने सड़क किनारे लगे अस्थायी ठेले, खोखे और दुकानदारी हटवाकर रास्ते को साफ कराया। कार्रवाई में पुलिस बल भी मौजूद रहा, जिससे किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो। अधिकारियों ने स्पष्ट कहा –अतिक्रमण करने वालों को पहले कई बार चेतावनी दी गई थी।
यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने और आमजन को राहत दिलाने के लिए अभियान चलाना ज़रूरी था।यदि भविष्य में भी अतिक्रमण किया गया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।अभियान के बाद राहगीरों और वाहन चालकों ने राहत की सांस ली। स्थानीय लोगों ने नगर पंचायत की कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि अब मुख्य मार्ग पर आवागमन सुचारू रहेगा। नगर पंचायत ने साफ संदेश दिया है कि –
“नगर को सुंदर और व्यवस्थित बनाने की दिशा में ऐसे अभियान आगे भी लगातार जारी रहेंगे।”
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
|
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now |
































