अवैध बालू खनन में दो जासूस युवक गिरफ्तार, खनन माफियाओं को देते थे लोकेशन

25

किरण गौड़ की रपोर्ट 

सोनभद्र रॉबर्टगंज घोरावल में अवैध बालू खनन करने वालों के खिलाफ पुलिस ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है. इस बार पुलिस ने सीधे उन ‘आंखों’ को पकड़ा है जो बालू माफि याओं के लिए जासूसी का काम कर रहे थे. ये युवक पुलिस की हर गतिविधि पर नजर रखते थे और उनकी लोकेशन की जानकारी माफियाओं तक पहुंचाते थे. घोरावल पुलिस ने इन दो युवकों को गिरफ्तार कर अवैध खनन के सिंडिकेट की कमर तोड़ दी है

घोरावल थाना प्रभारी शिव प्रताप वर्मा को सूचना मिली थी कि शिल्पी बिसुही झरकटा घाटी सेंचुरी एरिया में बड़े पैमाने पर अवैध बालू खनन चल रहा है. जब पुलिस टीम इस सूचना पर कार्रवाई करने निकली, तो उन्हें पता चला कि कुछ लोग उनकी जासूसी कर रहे हैं. ये जासूस लगातार पुलिस टीम की हर चाल और लोकेशन की जानकारी खनन माफियाओं को दे रहे थे, जिससे पुलिस की कार्रवाई नाकाम हो रही थी.

पुलिस ने तत्काल इस ‘गुप्त गिरोह’ को पकड़ने का प्लान बनाया। उप निरीक्षक बलिराम प्रसाद के नेतृत्व में एक विशेष टीम ने जाल बिछाया. पुलिस ने कड़ी रेकी के बाद दो युवकों को धर दबोचा. पकड़े गए आरोपियों की पहचान गांव कुंडा के रहने वाले सूरज गिरी और राम सनोज उर्फ रामू के रूप में हुई है.

पूछताछ में हुआ बड़ा खुलासा

पुलिस की पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. उन्होंने बताया कि वे लंबे समय से अवैध बालू खनन गिरोह के लिए काम कर रहे थे. उनका काम पुलिस की गतिविधियों पर नजर रखना और पुलिस के पहुंचने से पहले माफियाओं को अलर्ट करना था। पुलिस ने इन दोनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 221 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और उन्हें कोर्ट में पेश किया गया है.

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Live Share Market

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now