अपना दल एस ने नवनियुक्त जिला अध्यक्ष का किया स्वागत

237

 

रिपोर्ट रामआश्रय बिन्द

मिर्जापुर। अपना दल एस के माननीय प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार पाल की संस्तुति के पश्चात माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष महोदया श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी से प्राप्त अनुमोदन के क्रम में मीरजापुर जनपद के निवर्तमान जिलाध्यक्ष इंजीनियर राम लौटन बिंद जी को पुनः जिला की कमान सौंपी गई है। इनके अलावा अयोध्या के निवर्तमान जिलाध्यक्ष कृष्ण देव बर्मा (गवास) को पुनः जिला अध्यक्ष बनाया गया है। इंजीनियर राम लौटन बिंद को पुनः जिलाध्यक्ष बनाये जाने पर जनपद के कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है। कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष का जोरदार स्वागत किया। जिलाध्यक्ष इंजीनियर राम लौटन बिंद ने राष्ट्रीय नेतृत्व का धन्यवाद ज्ञापित की और संगठन को मजबूत बनाने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि 2024 लोकसभा चुनाव को अपना दल एस पार्टी की जीत के लिए हमें एक साथ मिलकर काम करना होगा। पार्टी के कार्यकर्ताओं के बल पर ही हमें सफलता मिलेगी। पार्टी को आगे बढ़ाने और सशक्त करने के लिए कार्यकर्ता महत्वपूर्ण अंग है। हमें सेक्टर और बूथ कमेटी को और सशक्त करनी होगी। उन्होंने कहा कि माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष व मिर्जापुर की लोकप्रिय सांसद केंद्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल के कार्यकाल के 9 साल पूरा हो रहा है यह 9 साल मिर्जापुर के विकास के लिए बेमिसाल रहा है। हम सभी एक होकर माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष व मिर्जापुर सांसद केंद्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल के नेतृत्व में अपना दल एस पार्टी के उपलब्धि को घर घर पहुंचाने का संकल्प लेते हैं। इस दौरान राष्ट्रीय सचिव विनोद गंगवार, प्रदेश उपाध्यक्ष युवा मंच रामवृक्ष बिंद, जिला अध्यक्ष आईटी मंच हेमंत कुमार बिंद, जिला उपाध्यक्ष संजय उपाध्याय, एडवोकेट संतोष विश्वकर्मा, जिला महासचिव युवा मंच संतोष कुमार पटेल, विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ रणजीत पटेल, विधानसभा सचिव परमेश्वर पटेल, जोन अध्यक्ष रतन जायसवाल, मझवां विधानसभा मीडिया प्रभारी अजय पाठक, लाल धर पटेल, लालमन पटेल, विकास मौर्य सहित आदि लोग उपस्थित रहें। उक्त आशय की जानकारी जिला मीडिया प्रभारी शंकर सिंह चौहान ने दी।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Live Share Market

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now