बिजली विभाग की लापरवाही की वजह से एक महिलाक हुई मौत

85

किरण गौड़ की रपोर्ट

सोनभद्र सुकृत, कोतवाली रॉबर्ट्सगंज क्षेत्र से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। करंट लगने से एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई। ग्रामीणों का आरोप है कि ये हादसा बिजली विभाग की लापरवाही का नतीजा है, खासकर डोंगिया फिटर सेक्शन की लापरवाहियां फिर से चर्चा में हैं!

घटना के बाद ग्रामीणों का गुस्सा चरम पर

गांव के लोग बिजली विभाग को इस मौत का ज़िम्मेदार ठहरा रहे हैं और सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

विधायक का एक्शन मोड

घोरावल विधानसभा के विधायक अनिल कुमार मौर्या जैसे ही मामले की जानकारी मिली, तुरंत पब्लिक के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने हालात का जायज़ा लिया और AC को फोन पर कड़ा संदेश देते हुए अधिकारियों पर तत्काल एक्शन शुरू करा दिया।

माहौल गरम – पब्लिक बनाम बिजली विभाग

गांव के लोग घटना से आक्रोशित हैं। चारों ओर माहौल गरमा गया है। विधायक मौके पर खड़े होकर सीधे सिस्टम को ललकारते दिखे। उन्होंने बिजली विभाग की लापरवाही को लोगों के सामने उजागर किया और साफ कहा – “ऐसी घटनाएं बर्दाश्त नहीं की जाएंगी।”अब देखने वाली बात होगी कि इस पूरे मामले में बिजली विभाग के जिम्मेदार अफसरों के खिलाफ क्या बड़ी कार्रवाई होती है और मृतका के परिवार को न्याय कब और कैसे मिलेगा।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Live Share Market

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now