
किरण गौड़ कि रिपोर्ट
सोनभद्र रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार को एक आदिवासी परिवार की तीन साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसने पूरे क्षेत्र को झकझोर दिया है।पीड़िता अपने ननिहाल आई हुई थी और गांव के विद्यालय के पास खेल रही थी।आरोपी ने बच्ची को टॉफी देने के बहाने एक खाली मकान में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया।घटना के बाद बच्ची रोती हुई घर पहुंची, किंतु परिजन स्थिति नहीं समझ सके। शाम को बच्ची को रक्तस्राव होने पर परिवार को घटना का पता चला सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया और बच्ची को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार, बच्ची को कोई आंतरिक चोट नहीं आई है और उसकी हालत स्थिर है आरोपी अनूप पटेल जिसकी तलाश में पुलिस की टीमें लगी हुई हैं सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है और जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया गया है इस दर्दनाक घटना से इलाके में भय और आक्रोश का माहौल है स्थानीय प्रशासन व पुलिस ने परिवार को सुरक्षा का भरोसा दिया है और मामला गंभीरता से देखा जा रहा है।रॉबर्ट्सगंज दुष्कर्म मामले में त्वरित कार्रवाई जारी है, और आरोपी के जल्द गिरफ्तारी की उम्मीद जताई जा रही है
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
|
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now |

































