देवरनियां नगर पंचायत चेयरमैन पर आरोप, कूडा ढोने वाले सरकारी वाहन को निजी काम में लगाया

189

कूडा ढोने वाले वाहन से जूता- चप्पल ढुवाए,वीडियो हुआ वायरल.एसडीएम ने मांगा जबाव, जांच शुरू

संवाददाता निजाम खान बरेली

देवरनियां‌ । कभी विकास कार्यों में धांधली, कभी अन्य मामलों को लेकर आए-दिन सुर्खियों में रहने वाले नगर पंचायत देवरनियां के चेयरमैन अब एक और ताजा मामले को लेकर चर्चा में आ गए हैं। चेयरमैन पर आरोप लगा है, कि उन्होंने कूड़ा ढोने वाले नगर पंचायत के सरकारी वाहन (टैक्टर-ट्राली) का उपयोग अपने निजी काम जूता-चप्पल में किया है। एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है । जिसमें सरकारी वाहन से निजी काम के लिए जूता-चप्पल ले जाते हुए देखा जा सकता है।वीडियो में दिखाया गया है । कि नगर पंचायत का सरकारी वाहन जूता-चप्पल ले जाने के लिए उपयोग किया जा रहा है।इस मामले में चेयरमैन की भूमिका संदिग्ध मानी जा रही है ।

और उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही है। वहीं वीडियो वायरल होने के बाद एसडीएम ने संज्ञान लेते हुए चेयरमैन से जबाव मांगा है । और जांच शुरू कर दी है।देवरनियां नगर पंचायत का कूडा ढोने के लिए टैक्टर-ट्राली लगी हुई है । वूहस्पतिवार को एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ, जिसमें नगर पंचायत का कूडा ढोने वाली टैक्टर-ट्राली से चेयरमैन मोहम्मद कलीम अंसारी अपने निजी काम ( जूता-चप्पल ) ढो रहे हैं। सूत्रों का दावा है, कि यह काम काफी समय से किया जा रहा है।
वहीं सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद, लोगों ने जांच की मांग की है, और चेयरमैन के खिलाफ कार्रवाई की अपील की है।देखना यह है कि इस मामले में आगे क्या कार्रवाई होती है? और चेयरमैन के खिलाफ क्या कदम उठाए जाते हैं?इस मामले में एसडीएम रत्निका श्रीवास्तव ने बताया मामले की जांच की जा रही है । जांच के बाद नियम अनुसार कारवाही की जाएगी।कूडा ढोने वाले वाहन से जाते जूता-चप्पल ।” मामला मेरे संज्ञान में संज्ञान आया है, जांच की जा रही है। विधित कार्रवाई की जाएगी। उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट भेजी जाएगी।– रत्निका श्रीवास्तव, एसडीएम बहेडी “

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Live Share Market

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now