संवाददाता मुकेश कुमार राजस्थान
तिजारा विधायक महंत श्री बालक नाथ योगी जी ने आज तिजारा में जन सुनवाई की। इस दौरान उन्होंने आमजन से मुलाकात करते हुए उनकी समस्याओं को सुना और समाधान हेतु आश्वस्त किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि केन्द्र और राज्य में भाजपा सरकार का जनता को लाभ मिल रहा है और विकास कार्य तेजी से आगे बढ़ रहें हैं। विधानसभा क्षेत्र में सौंदर्यीकरण के साथ ही आम जन के लिए सुविधाओं में निरंतर विस्तार हो रहा है। जल्द ही भिवाड़ी, टपूकडा और तिजारा में प्रदेश सरकार द्वारा बजट में की गई घोषणाओं के अनुरूप कार्य पूर्ण होगा और जनता को उनका लाभ मिल सकेगा। इस मौके पर पंचायत समिति प्रधान जयप्रकाश यादव, पूर्व जिला प्रमुख राजू यादव, मंडल अध्यक्ष कपिल गुप्ता, कृष्ण यादव, रतिराम सरपंच, रामनिवास सरपंच, बिक्रम सिंह गुर्जर, कृष्ण सैनी, अजयपाल, दीपक सरपंच, कंवर सिंह,सतपाल प्रजापति,परमानंद चंदेला, सैकड़ो लोग मौजूद रहे।
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
|
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now |

































