मजदूरी कराने ले जा रहे चार नाबालिक बच्चों को किया गया रेस्क्यू-

12

सोनभद्र दुद्धी थाना अतंर्गत कस्बा मे चार नाबालिक बच्चो को कुछ संदिग्ध लोगो द्वारा मजदूरी कराने के मकसद से हैदराबाद ले जाया जा रहा था जिसकी सूचना मिलते ही थाना दुद्धी द्वारा सभी बच्चो को और ले जाने वाले ब्यक्ति को रोका गया जिसकी सूचना जिला बाल संरक्षण अधिकारी एवं थाना मानव तस्करी रोधी को दिया गया जिसके क्रम में जिला बाल संरक्षण अधिकारी द्वारा तत्काल कार्यवाही करने हेतु जिला बाल संरक्षण इकाई को निर्देशित किया गया जिसके पश्चात जिला बाल संरक्षण इकाई व थाना मानव तस्करी रोधी टीम द्वारा तत्काल दुद्धी थाने कस्बा पहुंचकर विधिक कार्यवाही करते हुए सभी नाबालिक बच्चो को बाल कल्याण समिति सोनभद्र के समक्ष प्रस्तुत करने हेतु ले जाया गया। ओ आर डब्ल्यू शेषमणि दुबे द्वारा बताया गया कि यदि इस तरह की घटना संबंधित सूचना प्राप्त होती हैं तो तत्काल सूचना चाइल्ड हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर 1098 पर दिया जा सकता है। सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम व पता गोपनीय रखा जाता है। मौकेपर पर थाना दुध्दी से बाल कल्याण पुलिस अधिकारी उप निरीक्षक योगेन्द्र सिंह,जिला बाल संरक्षण इकाई से सरंक्षण अधिकारी रोमी पाठक, गायत्री दुबे,ओ आर डब्लू शेषमणि दुबे, मानव तस्करी रोधी से मुख्य आरक्षी धनंजय यादव , आरक्षी पंकज कुमार उपस्थित रहे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Live Share Market

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now