लौवा नदी पुल के पास ट्रकों की टक्कर में दोनों ट्रकों के चालक हुए घायल, अस्पताल में किया गया इलाज

18

दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के लौवा नदी पुल के पास एनएच मार्ग पर दो ट्रकों की टक्कर में दोनों ट्रकों के चालक घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार कोयला लदी एक ट्रक खड़िया से कोयला लोड कर टाटा जा था कि लौवा नदी पुल के पास कांच की सीसी लोड कर फिरोजाबाद जा रही ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई। जिससे दोनों ट्रकों के चालक घायल हो गए। ट्रक चालक विष्णु ने शनिवार की सुबह साढ़े 11 बजे बताया की टाटा से कांच की खाली सीसी लोड कर फिरोजाबाद जा रहे थे कि लौवा नदी पुल के पास सामने से आ रही कोयला लदी ट्रक से टक्कर हो गई। जिससे दोनों ट्रक क्षतिग्रस्त हो गए और दोनों चालक भी घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुँची पुलिस ने घायल ट्रक चालक को इलाज हेतु सीएचसी में भर्ती कराया और राहत बचाव कार्य मे जुट गई।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Live Share Market

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now