फुलवार के कलाकारों द्वारा भव्य नाट्य कला का होगा मंचन

244

जय भारती नाट्य कला समिति के अध्यक्ष बने ग्राम प्रधान दिनेश यादव

दीपावली के शुभ अवसर पर होगा नाट्य कला का आयोजन

विंढमगंज/सोनभद्र स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत फुलवार में जय भारती नाट्य कला समिति का बैठक आहूत किया गया जिसमें हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दीपावली के शुभ अवसर पर नाट्य कला का मंचन होना सुनिश्चित किया गया और सर्वसम्मति से समिति के पदाधिकारियों का चयन किया गया। जिसमें दिनेश कुमार यादव ग्राम प्रधान फुलवार को अध्यक्ष बनाया गया जिसका समर्थन सभी उपस्थित लोगों ने ताली बजा कर किया। वही कमेटी के मुख्य संरक्षक डा0 विनय कुमार श्रीवास्तव को मनोनीत किया गया तथा संरक्षक मंडल में बब्लू चौधरी मुकेश गुप्ता उपेन्द्र श्रीवास्तव धनेश कुशवाहा गुलाबचंद कन्नौजिया व गुलाब भारती को शामिल किया गया। उपाध्यक्ष विकाश कुमार श्रीवास्तव व बबलू कुशवाहा तथा वरिष्ट उपाध्यक्ष दीनदयाल भारती को बनाया गया। सलाहकार अशोक कुमार श्रीवास्तव को चुना गया। कोषाध्यक्ष अमित कुमार मिश्रा व उपकोषाध्यक्ष मंटी श्रीवास्तव बनाये गए। प्रबन्धक राजदेव यादव व अवधेश गुप्ता को बनाया गया। उपप्रबंधक बब्लू सिंह व नंदू भारती तथा सुरजदेव को बनाया गया। महासचिव दिलीप कन्नौजिया व नितेश कन्नौजिया को बनाया गया। महामंत्री सत्यप्रकाश विश्वकर्मा व लवकुश यादव को नामित किया गया। सूचना मंत्री मुकेश राय व रीतेश कुमार को बनाया गया।डांसर प्रोग्राम की जिम्मेदारी सोनू कन्नौजिया को दिया गया। व्यवस्थापक की भूमिका में सुरेन्द्र कन्नौजिया व दिनेश कन्नौजिया को रखा गया। डायरेक्टर शौरभ श्रीवास्तव व उपडायरेक्टर अजित कुमार राय उर्फ साका को नामित किया गया। वही सचिव की जिम्मेदारी पप्पू यादव को सौंपी गई तथा विकलेश कुमार विमलेश कुमार सूरज कुमार अंशु हलवाई अजित गुप्ता दीपू आयुष कुमार धीरेंद्र कुमार मुकेश कन्नौजिया राधे मोहन मनीष कुमार जोखू यादव सोहन भारती दीपक कुमार को कार्यकरणी सदस्य बनाया गया। ग्राम प्रधान व समिति के अध्यक्ष ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि हम शौभाग्यशाली की आप सभी लोगो ने हम पर भरोसा जताते हुए चौथा बार अध्यक्ष की जिम्मेदारी दिया हैं हम पूरी ईमानदारी से तन मन धन लगा कर अपनी जिम्मेदारी को निर्वहन करूँगा। और इस तरह का कार्यक्रम होने से गाँव के कलाकारों में छिपी प्रतिभाओं को उजागर करने का मौका मिलता हैं तथा दीपावली व महा छठ पूजा पर्व पर एक जगह एकत्रित होने व अपने विचार रखने का भी सौभाग्य मिलता हैं।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Live Share Market

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now