जल निकासी पुलिया पर अवैध अतिक्रमण को लेकर बजरंग नगर के स्थानीय लोगों ने डीएम को सौपा ज्ञापन

275

सोनभद्र ।ओबरा नगर के वार्ड 10 बजरंग नगर ओबरा के स्थानीय रहवासियों ने उत्तर में स्थित ताल/बंधी के जल निकास/पुलिया पर अवैध अतिक्रमण को लेकर स्थानीय रहवासीयो ने जिलाधिकारी को शौपा पत्र। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय का कहना है कि लगभग 30 वर्ष पूर्व से ही मकान बनाकर स्थानीय लोग निवास कर रहे हैं। पहले इस बंधी का पानी उत्तर पश्चिम छोर से ह्यूमन पाइपों के द्वारा निकासी हो रहा था जिस पर उपरोक्त लोगों के द्वारा कब्जा करके अपना होटल, स्कूल, पार्किंग एवं अन्य स्थाई निर्माण किए जाने से वर्तमान समय में उक्त ताल में ही नक्शा विभाग से बिना समझे अवैध ढंग से भू माफियाओं के द्वारा प्लाटिंग कर ताल को मिट्टी के द्वारा पाठ कर प्लाटिंग कर दिये जाने से ताल/बंधी के पानी की नीकासी ना होने से ताल/बंधी का तारा पानी स्थानीय लोगों के परेशानी का कारण बनता जा रहा है।यही नहीं अभी वर्तमान में वार्ड 10 में रोड और नाली का निर्माण भी हुआ लेकिन ताल/बंधी में इकठ्ठा हुते बरसात के पानी का निकास द्वार ना होने से काफी जनहानी हो रही है। स्कूली बस वह अन्य छोटे-मोटे वाहनों को आने-जाने में काफी परेशानियां उठानी पड़ रही हैं। ऐसी ही स्थिति बनी रही तो भविष्य में भारी बारिश होने के कारण ताल/बंधी के ओवरफ्लो हो जाने से ताल/बंधी के इस पार के काफी घरों में पानी भरने की आशंका बनी हुई है। यही नहीं गंदे पानी की इकट्ठा हो जाने की वजह से कई तरीके के कीटाणु उत्पन्न हो रहे हैं और यह कीटाणु लोगों को बीमारियों का शिकार बना रहे हैं। आपको बता दे स्थानीय लोगों को कहना है कि जिलाधिकारी को ज्ञापन शौपे 5 से 6 दिन हो चुके हैं लेकिन मौजूदा अधिकारियों की यह चुप्पी स्थानीय लोगों की मुसीबतें बढ़ा रही हैं।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Live Share Market

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now