महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर विशेष स्वच्छता अभियान का आयोजन

30

सोनभद्र।ओबरा, 02 अक्टूबर 2024: स्वच्छता ही सेवा 2024 ’’स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता’’ कार्यक्रम एवं 155 घंटे महासफाई अभियान के अंतर्गत आज महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर विशेष स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ नगर पंचायत अध्यक्ष चांदनी और अधिशासी अधिकारी मधुसूदन जयसवाल द्वारा कार्यालय में ध्वजारोहण और राष्ट्रगान के साथ किया गया। इसके बाद महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया गया। सभी सभासद जनों ने भी इस अवसर पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

इस कार्यक्रम की एक विशेष उपलब्धि के रूप में, नगर के सेक्टर 9 में वेट वेस्ट (गीला कचरा प्रसंस्करण केंद्र) का उद्घाटन किया गया। इस केंद्र का उद्देश्य गीले कचरे के प्रभावी प्रबंधन और स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने शपथ ली कि वे नगर में पॉलिथीन का उपयोग नहीं करेंगे और अपने आसपास सफाई बनाए रखने के लिए जागरूकता फैलाएंगे। इस पहल से नगर की स्वच्छता व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया है।

कार्यक्रम के दौरान, अपने-अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट सफाई कार्य करने वाले तीन सफाई नायकों को प्रोत्साहन धनराशि और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इसके पश्चात चिल्ड्रन पार्क में चाचा नेहरू की प्रतिमा पर और पुराने थाने के पास डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर स्वच्छता के प्रति जागरूकता का संदेश दिया गया।

बिल्ली पोखरा पर सामूहिक स्वच्छता भागीदारी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें नगर के नागरिकों को स्वच्छता अभियान में शामिल होने और साफ-सफाई बनाए रखने का आह्वान किया गया।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Live Share Market

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now