सील  हुए हॉस्पिटल में चल रहे नर्सिंग होम और अस्पताल

56

दुद्धी तहसील संवाददाता – विवेक सिंह

धड़ल्ले से मरीज को भर्ती कर किया जा रहा है इलाज और ऑपरेशन

दुद्धी सोनभद्र। पिछले महीने स्वास्थ्य विभाग  ने कस्बे में चल रहे अवैध अस्पताल नर्सिंग होम को चेकिंग के दौरान अवैध पाए जाने पर कई प्राइवेट अस्पताल को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने सील कर, चेतावनी दिया था उसके बाद भी प्राइवेट अस्पताल के संचालक बड़े  ही लीडर होकर अस्पताल नर्सिंग होम आदि में मरीज को भर्ती करके इलाज कर रहे हैं। इतना ही नहीं मरीज का ऑपरेशन आदि थी किया जा रहा है अस्पतालों में कोई अनुभवी डाक्टर नहीं है झोलाछाप डॉक्टर बाहर से आकर ऑपरेशन करके वीडियो से मोटी रकम लेकर चलते बनते हैं। अस्पताल में बोर्ड में एमबीबीएस डॉक्टर के नाम गलत तरीके से लिखकर बोर्ड लगाए गए जबकि मौके पर कोई डॉक्टर एमबीबीएस होता ही नहीं है। स्वास्थ्य विभाग और कुछ दलाल की मिली भगत से अस्पताल नर्सिंग होम बड़े ही धड़ले से चल रहे हैं, इसे  देखने वाला कोई अधिकारी नहीं है। आए दिन अस्पताल से मरीजों को मरने की खबरें मिलती रहती है, काफी शोर सराबा होता है तो स्वास्थ्य विभाग की अधिकारी जांच पड़ताल के नाम पर अस्पताल को सील करते हैं और मोटी रकम लेकर बगैर कार्रवाई के चले जाते हैं। फिर दो-तीन दिन बाद अस्पताल को उसी ढरे पर चालू कर देते हैं। कुछ अस्पतालों को छोड़ प्राइवेट अस्पतालों के पास स्वास्थ्य विभाग का कोई लाइसेंस ना तो कोई प्रमाण पत्र  है, उसके बाद अस्पताल बेखौफ चल रहा है। झोलाछाप डॉक्टर गंभीर बीमारियों का इलाज कर रहे हैं और ऑपरेशन भी कर रहे हैं। पिछले महीने के कार्रवाई में स्वास्थ्य विभाग ने कई अस्पतालों को सील कर दिया था ,उसके बाद भी उन अस्पतालों में मरीज का इलाज हो रहा है और अस्पताल  चल रहा है। लोगों ने जिला अधिकारी और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से अभिलंब कार्रवाई किए जाने और अस्पताल को पूर्ण रूप से बंद कर दिए जाने की मांग किया है नहीं तो आंदोलन की चेतावनी दी है। सूत्रों से जानकारी मिली है कि दलाल और स्वास्थ्य कर्मियों के मिली भगत से कस्बे में अवैध अस्पताल का संचालन बड़े धड़ल्ले  के साथ किया जा रहा है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Live Share Market

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now