भुगतान करने का आदेश । जिलाधिकारीतीन दिनों के अन्दर मजदूरों के बकाया मजदूरी का भुगतान करने का आदेश । जिलाधिकारी
जिसके अनुपालन में दुसान कम्पनी ने अपने 22 कम्पनियों को आज भुगतान कर दिया
सोनभद्र। ओबरा सी परियोजना के श्रमिकों के चार माह के बकाया मजदूरी के भुगतान की मांग को लेकर आज दोपहर में भारतीय संविदा श्रमिक संगठन के नेतृत्व में पीड़ित मजदूरों द्वारा अम्बेडकर चौराहे पर नारे-बाजी के साथ दूसान कम्पनी का पुतला फूंक कर विरोध प्रदर्शन किया, संगठन के महामंत्री नागेन्द्र प्रताप चौहान ने दूसान कम्पनी और उसके ठेकेदारों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि, उ०प्र०रा०वि०उ०नि०लि० लखनऊ द्वारा ओबरा सी परियोजना के मजदूरों के बकाया मजदूरी का भुगतान करने हेतु 145 करोड़ रुपये दिया गया था परन्तु दूसान कम्पनी ने मजदूरों के बकाया मजदूरी का भुगतान नही किया और अपने ठेकेदारों के साथ मिलकर पूरी धनराशी डकार ली गयी I आगे कहा कि, प्रदेश में यह कैसा रामराज्य है जहां मजदूर अपनी मजदूरी के लिए दर-दर भटक रहा है, श्रम कानूनों को कोरियन कम्पनी द्वारा ठोकरों पर रखते हुए 12 हजार रुपयें में 12 घंटा कार्य कराया जाता है, जो श्रमिक न्यूनतम मजदूरी दर से बकाया वेतन और ओवरटाइम की मांग करता है ये कोरियन कम्पनी और उसके ठेकेदार उसे काम से निकाल कर ब्लैक-लिस्ट कर देते है, उपरोक्त मामलें की जांच कराते हुए संगठन विधिक कार्यवाही की मांग करेगा I इसी क्रम में संगठन के अध्यक्ष नवाज खान ने कहा कि, दुसान कम्पनी द्वारा मजदूरों का पुर-जोर शोषण किया जा रहा है, दुसान कम्पनी से मजदूरों के बकाया मजदूरी का भुगतान कराने में जिला प्रशासन बौना साबित हो रहा है , प्रशासन मजदूरों को यह विश्वास भी नहीं दिला पा रहा है कि उनकी मजदूरी का भुगतान उन्हें मिलेगा, ओबरा सी परियोजना में मजदूरों की सुध लेने वाला कोई नहीं है, भुगतान प्राप्त होने के बाद भी दुसान कम्पनी अपने मजदूरों का भुगतान नहीं कर रही है, श्रमिक रामनारायण पटेल के कहा कि, डेढ़ साल से अपनी बकाया मजदूरी के लिए मुख्यमंत्री को भी पत्र भेजा गया परन्तु अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुईI इस विरोध प्रदर्शन में किशन सिंह , आनंद कनौजिया, अजय , प्रशांत, विजय , सुरेश आदि कई श्रमिक वहा उपस्थित थे Iदेर शाम सूत्रों से ज्ञात हुआ कि, भारतीय संविदा श्रमिक संगठन एवं श्रमिकों के भारी विरोध प्रदर्शन का संज्ञान लेते हुए दोपहर 12 बजे जिलाधिकारी ने मजदूरों के बकाया मजदूरी के भुगतान की जानकारी ली एवं बोर्ड और दुसान कम्पनी को फटकार लगाते हुए तीन दिनों के अन्दर मजदूरों के बकाया मजदूरी का भुगतान करने का आदेश दिया , जिसके अनुपालन में दुसान कम्पनी ने अपने 22 कम्पनियों को आज भुगतान कर दिया गया है एवं उक्त कम्पनियों द्वारा तीन दिन के भीतर अपने अधीन कार्यरत सभी श्रमिकों के बकाया मजदूरी का भुगतान कर दिया जायेगा I
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now |