थाना ओबरा पुलिस टीम द्वारा 1 नफर वारण्टी की गिरफ्तार

76

सोनभद्र। श्रीमान् पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डा० श्री यशवीर सिंह के कुशल निर्देशन में जनपद में वांछित अपराधियों व वारण्टीयों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में तथा श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय महोदय श्री कालू सिहं व श्री हर्ष पाण्डेय क्षेत्राधिकारी महोदय ओबरा के कुशल निर्देशन मे प्रभारी निरीक्षक ओबरा के नेतृत्व मे उ0नि0 रामलोचन मय हमरहा हे0का0 हेमन्त बारी के द्वारा मु0नं0-7832/22 धारा एनआई एक्ट 138से सम्बन्धित वारण्टी शैलेश दुबे पुत्र राजन दूबे निवासी राममंदिर कालोनी ओबरा थाना ओबरा जनपद सोनभद्र उम्र 27 जो लगातार फरार चल रहा था को अनके घर के दरवाजे के पास से आज दिनांक- 29 जुलाई 2024 को को गिरफ्तार कर मा० न्यायालय भेजा गया।गिरफ्तार अभियुक्त – शैलेश दुबे पुत्र राजन दूबे निवासी राम मंदिर कालोनी ओबरा थाना ओबरा जनपद सोनभद्र उम्र 27 गिरफ्तार करने वाली टीम-उ0नि0 रामलोचन थाना ओबरा सोनभद्र, हे0का0 हेमन्त बारी थाना ओबरा सोनभद्र।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Live Share Market

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now