मजदूरों की जान जोखिम में डाल मानक के विपरित हो रहा अवैध खनन

54

सोनभद्र। जिले के डाला चढ़ाई, डाला-सोनभद्र में श्री राम एसोसिएट्स ने चार हेक्टेयर जमीन की यह पट्टा 9 जून 2022 से 8 जून 2032 तक के लिए वैध है,यानी 10 वर्षों की अवधि के लिए किया गया है।

इस क्षेत्र का रकबा चार हेक्टेयर है और इसमें 2536 ग मि. (खंड-4) के अंतर्गत आने वाली भूमि शामिल है। जमीन की सीमाएं इस प्रकार से निर्धारित की गई हैं। जिसके अनुसार उत्तर: आराजी संख्या 7450, 7456, 7461, 7449 व अन्य दक्षिण: आराजी संख्या 2536 का शेष भाग पूरब: आराजी संख्या 2536 का शेष भाग-पश्चिम: आराजी संख्या 2536 में खंड संख्या 3 शामिल हैं।

इसी तरह ओबरा बिल्ली मारकुण्डी क्षेत्र में अवैध खनन की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं, जिससे राजस्व विभाग को करोड़ों रुपये का नुकसान हो रहा है। महादेव इंटरप्राइजेज द्वारा निर्धारित 4.900 हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र में खनन किया जा रहा है।मजदूरों की जान जोखिम में डालकर मानक के विपरित देर शाम तक अवैध खनन बदस्तूर जारी है।यह अवैध खनन 21 सितंबर 2022 से जारी है और प्रशासन अब तक कोई ठोस कार्रवाई करने में विफल रहा है।

स्थानीय निवासियों ने इस अवैध खनन के खिलाफ कई बार शिकायतें की हैं,लेकिन प्रशासन और खनन विभाग ने इस पर कोई कदम नहीं उठाया है। आराजी संख्या 7347, 7536 और 7364 में हो रहे इस अवैध खनन से पर्यावरण और जल स्रोतों को गंभीर नुकसान पहुंच रहा है।

स्थानीय जनप्रतिनिधियों से भी इस मामले में दखल देने की मांग की जा रही है। क्षेत्रीय लोग उच्च अधिकारियों से हस्तक्षेप की अपील कर रहे हैं ताकि इस समस्या का समाधान हो सके और राजस्व विभाग को हो रहे नुकसान को रोका जा सके।

इस अवैध खनन की गतिविधियों से न केवल आर्थिक नुकसान हो रहा है बल्कि पर्यावरण पर भी इसका गहरा प्रभाव पड़ रहा है। प्रशासन की निष्क्रियता के कारण स्थानीय निवासियों में रोष व्याप्त है और वे इस मुद्दे पर त्वरित कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

सरकारी तंत्र और खनन विभाग की उदासीनता के कारण यह समस्या दिन प्रतिदिन गंभीर होती जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर जल्द ही इस पर कदम नहीं उठाए गए तो इसका परिणाम और भी गंभीर हो सकता है।

स्थानीय निवासियों की शिकायतों को अनदेखा करने के बजाय प्रशासन को चाहिए कि वह त्वरित और सख्त कदम उठाकर इस अवैध खनन को रोके और पर्यावरण और राजस्व को हो रहे नुकसान को समाप्त करे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Live Share Market

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now