ग्राम प्रधान ने जिला पंचायत राज अधिकारी से सफाई कर्मी नियुक्त किए जाने की मांग

100

रामगढ सोनभद्र रामगढ सोनभद्र रामगढ के ग्राम प्रधान बलराज मौर्य ने जिला पंचायत राज अधिकारी को पत्र सौपकर रामगढ मे सफाई कर्मी बडाए जाने की मांग की है जानकारी के अनुसार ब्लाक चतरा के रामगढ कस्बा का बड़ा गांव है जिसमें दो किलो मीटर में बाजार बसा है लगभग एक हजार दुकान व तेरह हजार जनसख्या है ग्राम पंचायत में छै ,से सात बैंक व आठ,दस मन्दिर एक मस्जिद और सात विदयालय है ग्राम पंचायत में ही विकास खण्ड चतरा कार्यालय भी स्थित है सफाई कर्मी कि कमी से नाली व सरकारी संस्थानो व रोड की साफ सफाई निरन्तर नही हो पा रही है जिससे रामगढ मे जगह जगह गंदगी का अम्बार लगा हुआ है सफाई कर्मी की तैनाती हो जाने से जगह जगह लगा गंदगी का अम्बार साफ हो जाएगा तथा सभी संस्थानो व ग्राम पंचायत की नाली निरन्तर साफ सफाई हो सके जिसे लेकर जिला पंचायत राज अधिकारी से सफाई कर्मी बडाए जाने हेतु प्रधान ने मांग कि है

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Live Share Market

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now