सिंगरौली में एयर टैक्सी ने भरी पहली उड़ान: सुनहरे पल के साक्षी बने छह यात्री

96

सिंगरौली।पहले दिन की हवाई यात्रा पूरे ढाई घंटे से अधिक के विलंब से शुरू हुई। तय शेड्यूल के मुताबिक एयर टैक्सी को दोपहर 12 बजे यहां उतरना था, लेकिन भोपाल से ही देरी से रवाना हुई टैक्सी यहां ढाई घंटे विलंब से दोपहर 2.35 बजे लैंड किया। करीब 20 मिनट बाद 2.55 पर यहां से रवाना हुई। उम्मीद जताई गई कि आगे से टैक्सी नियत समय पर पहुंचेगी और रवाना होने का वक्त भी तय रहेगा।

 

सोनभद्र सीमा से लगे मध्यप्रदेश के सिंगरौली स्थित सिंगरौलिया हवाई पट्टी से 13 जून 2024 को पहली हवाई यात्रा सुनहरे पन्नों मे दर्ज हो गई। एयर टैक्सी के जरिए भोपाल, जबलपुर व रीवा के लिए छह यात्रियों ने उड़ान भरी।

 

हवाई पट्टी पर मौजूद मंत्री व जनप्रतिनिधियों ने यात्रियों को प्रथम यात्रा की शुभकामनाएं दी। निर्धारित समय से करीब डेढ़ घंटे विलंब से हुई लैंडिंग व टेक ऑफ के बावजूद मौजूद लोग बेहद उत्साहित दिखे। हवाई यात्रा के शुभारंभ के मौके पर घोषणा की गई कि यात्रियों संख्या को देखते हुए सेवा में विस्तार किया जाएगा।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Live Share Market

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now