सोनभद्र।दिनांक 29 मई 2024 को गृह मंत्री श्री अमित शाह के आगमन की पूरे संध्या पर थाना ओबरा क्षेत्र में पढ़ने वाले सभी होटल और गाड़ी की संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की गई।चुनावी संग्राम के अंतिम चरण में जहां एक और गृह मंत्री अमित शाह की जनसभा को लेकर भाजपा और एनडीए के घटक दल तैयारियां को लेकर पसीना बहा रहे है तो वही ओबरा थाना क्षेत्र में गृह मंत्री अमित शाह के आगमन की पूर्व संध्या पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया और थाना प्रभारी निरीक्षक देवीवर शुक्ला की देख रेख में क्षेत्र में पड़ने वाले सभी होटलों में चेकिंग की गई। इस दौरान संदिग्ध व्यक्तियों की सघन चेकिंग की गई। क्राइम स्पेक्टर माधो सिंह ने बताया कि होटलों के ओनर को शख़्त हिदायत दी कि कोई भी बाहरी व्यक्ति का जैसे ही होटल में आगमन होता है वैसे ही ओबरा थाना को सूचित करें। वही किसी भी असामाजिक स्थिति और व्यक्तियों से निपटने के लिए यूपी- एमपी की सीमा पर स्थित कटिहार का नारा बॉर्डर पर भी चेकिंग की गई। बॉर्डर एरिया से गुजरने वाले सभी वाहनों की चेकिंग की गई।
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now |