हमारी सरकार ने गुंडाराज का किया खात्मा – योगी आदित्यनाथ

139

दुद्धी तहसील रिपोर्टर विवेक सिंह 

दुद्धी सोनभद्र।लोकसभा व उपविधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी के स्टार प्रचारक व प्रदेश के मुख्यमंत्री आज सोमवार को दुद्धी स्थित टाउन क्लब क्रिकेट(रामलीला)मैदान पहुंचे और चुनावी जनसभा किए ।दूसरी बार दुद्धी आगमन पर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार प्रदेश में बनी है उसके बाद से एक-एक गुंडे और माफियाओं का खात्मा किया जा रहा है ।कहा की आज प्रदेश में गुंडे माफिया बदमाशों की कोई मंशा काम नहीं करती,एक समय था कि सपा की सरकार में गुंडे सरकार चला रहे थे और गरीब असहाय जनता के जमीनों व मकानों पर कब्जा कर लिया करते थे। गरीब व्यक्ति अपने न्याय की भीख मांग रहे थे उसके बाद भी प्रदेश की सरकार गरीबों की एक भी ना सुनी उन दिनों माफिया का राज था जिससे गरीब काफी पड़ताडित और परेशान हाल थे आज भाजपा के सरकार में गरीब खुशहाल हैं और माफिया बेहाल हैं अपनी जान की भीख मागते नजर आते है। हर घर नल योजना के तहत पूरे जनपद वासियों के घरों तक पानी पहुंचाने का काम भारत सरकार ने किया है। उन्होंने कहा कि आज देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कहां से कहां आ गई है ।आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह कार्य अंतरराष्ट्रीय जगत में चर्चा का विषय बना हुआ है ।आगे उन्होंने कहा कि गरीब की झोपड़ी और उनके आवास की पूरी व्यवस्था सरकार जल्द ही पूरा करेगी गुंडे माफियाओं की काली कमाई व अवैध भूमियों को उनके कब्जे से सरकार मुक्त कराकर गरीबों के लिए भव्य मकान बनाकर उनको देगी। उन्होंने कहा कि जल्द ही क्षेत्र के आदिवासी गिरिवासी गरीब लोगों को भूमियों का पट्टा भी दिया जाएगा जिससे उनको भूमि का मौलिक अधिकार मिल सकेगा और वह अपने खेती के जरिए जीवन यापन कर स्वालंब बन सकेंगे ।प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चुनावी जनसभा में एनडीए गठबंधन गठबंधन के लोकसभा प्रत्याशी श्रीमती रिंकी कॉल को कब प्लेट पर मोहर लगाकर लोकसभा चुनाव में विजई दिलाने की अपील किया ,ताकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के हाथों को मजबूत किया जा सके वहीं उन्होंने दुद्धी विधानसभा के उप चुनाव के प्रत्याशी श्रवण सिंह गौड़ के चुनाव निशान कमल के फूल पर मोहर लगाकर उनको लखनऊ भेजे जाने की आम जनता से अपील किया है ताकि दुद्धी क्षेत्र के विकास से जुड़ी कार्यों को आगे बढ़ाया जा सके और क्षेत्र में समुचित सुविधा लोगों को प्रदान किया जा सके ।उन्होंने कहा कि राम मंदिर निर्माण के पूर्व राम भक्तों पर समाजवादी पार्टी की सरकार ने गोलियां चलाई और खून की नदी बहाई थी आज राम मंदिर को भव्य बनाकर देश में कीर्तिमान स्थापित किया । अयोध्या काशी और मथुरा के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं और दिन प्रदिन वृद्धि देखी जा रही है ।कहां की पिछले सरकार में देश में आतंकवादियों का बोलबाला था आए दिन विस्फोट हुआ करती थी ,जबसे केंद्र में मोदी की सरकार बनी है तब से आंतकवादी घटना समाप्त हो गए हैं, नक्सली समाप्त हो गए हैं और पाकिस्तान भी डर के मारे थर-थर कापते है ।इस दौरान मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि ये कह रहे है की सत्ता में आएंगे तो वारासत टैक्स लगाएंगे इनका ये वरासत टैक्स औरंगजेब का जजिया कर है औरंगजेब मुगलों का सबसे क्रूर बादशाह था उसने पहले अपने भाई की हत्या की फिर अपने बाप की हत्या की । आगे मुख्यमंत्री ने कहा कि कोई मुसलमान अपने बेटे का नाम औरंगजेब नही रखता लेकिन उसने हिंदू पर एक टैक्स लगाया था उसका नाम था जजिया कर उसमे ये कहता था की या तो टैक्स दो या मुसलमान बनो और आज इसी रास्ते पर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी जा रही है लगता है की औरंगजेब की आत्मा इनके अंदर घुस गयी है उन्होंने कहा कि दोबारा हिंदुस्तान में औरंगजेब को पैदा होने नही देना है ।इस मौके पर लोकसभा प्रत्याशी रिकी कोल विधानसभा उपचुनाव के प्रत्याशी श्रवण सिंह गौड़ भानु प्रताप सिंह सोना बच्चा ईश्वर प्रसाद निराला सुरेंद्र अग्रहरि राम नरेश पासवान भूपेश चौबे रूबी प्रसाद रामेश्वर राय सूरज देव प्रसाद सेठसहित काफी संख्या पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्तागण के अलावा हजारों की संख्या में जनताजनार्द मौजूद रहे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Live Share Market

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now