विस्थापितों की सभी समस्यायों का जल्द होगा समाधान – स्वतंत्रदेव

82

दुद्धी तहसील रिपोर्टर विवेक सिंह

दुद्धी सोनभद्र। केबिनेट मंत्री जल शक्ति व सिंचाई स्वतंत्र देव सिंह दुद्धी विधान सभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी श्रवण गोंड व अपना दल के प्रत्याशी रिंकी कोल के समर्थन में शनिवार की शाम पौने सात बजे कनहर सिंचाई परियोजना अमवार पहुंचे। चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कनहर बांध में पानी रोका जाएगा और यहां के किसानों को नहरों से पानी उनके खेतों तक पहुंचाया जाएगा जिससे यहां के किसान समृद्ध होंगे । कहा कि विस्थापितों की अवशेष समस्यायों का निदान भी जल्द से जल्द किया जाएगा।

उन्होंने कहा मोदी योगी की सरकार में गरीब आदिवासी गिरिवासियों का मकान बना है और लोगों को अब भरपूर बिजली मिलती है , पहले घर की बहन बेटियां घर से बाहर निकलने में कतराते थे लेकिन आज 12 बजे रात्रि को भी बेटी घर से बाहर निकलती हैं और अपने आपको सुरक्षित महसूस करती है । 2017 से पूर्व लाइट की क्या स्थिति थी लेकिन आज 18 घंटे बिजली मिलती है ,पहले पानी का किल्लत था लेकिन आज हर घर नल योजना के तहत घर घर जल पंहुचाने का कार्य हमारी सरकार कर रही है ।पहले की सरकार सावन महीने के पवित्र यात्रा कांवर यात्रा पर प्रतिबंध लगाती थी लेकिन योगी मोदी की सरकार जब से आई है तब से कांवर यात्रियों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की जाती है । संजीव गोंड ने कहा कि देश में तीसरी बार नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री बनने जा रहे है, यहां की समस्यायों से सरकार अवगत है जल्द ही इसका समाधान किया जाएगा ।उन्होंने सभी आये हुए लोगों से मोबाइल की लाइट जलवाकर मोदी योगी के लिए जनता का आशीर्वाद मांगा। कार्यक्रम का संचालन मनोज मिश्रा ने किया। इस मौके पर प्रत्याशी श्रवण गोंड ,समाज कल्याण मंत्री संजीव गोंड,फतेहपुर के विधायक व पूर्व कारागार मंत्री जय कुमार जैकी ,सुभाष वर्मा पूर्व विधायक देवसर ,नगर पालिका अध्यक्ष रॉबर्ट्सगंज रूबी प्रसाद , नगर पंचायत अध्यक्ष दुद्धी ,कमलेश मोहन ,अनुसूचित जाति व जनजाति प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रामनरेश पासवान,

ब्लॉक प्रमुख मानसिंह गोंड ,मंडल अध्यक्ष दुद्धी , सुमित सोनी ,मंडल अध्यक्ष विंढमगंज राकेश केसरी , रामेश्वर राय , दिलीप पांडेय , कन्हैया लाल अग्रहरी ,गेंदा घसिया ,प्रेम नारायण उर्फ मोनु, दिवान सिंह,के साथ कनहर विस्थापित संघ के अध्यक्ष ईश्वर प्रसाद निराला , केंद्रीय उपाध्यक्ष मंसूर आलम, केंद्रीय महामंत्री चिंतामणि ,भीसुर ग्राम प्रधान दीनानाथ , गोहड़ा प्रधान कामता , सुंदरी प्रधान जलालूद्दीन , बघाडू प्रधान अब्दुल्लाह अंसारी ,अमवार प्रधान सुभाष ,बैरखड़ प्रधान उदयपाल , पूर्व प्रधान कोरची गंभीरा प्रसाद , विस्थापित नेता अकलू चेरो , फणीश्वर जा० के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Live Share Market

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now