दुद्धी तहसील रिपोर्टर विवेक सिंह
दुद्धी सोनभद्र। स्थानीय डीसीएफ कालोनी में स्थित गोंडवाना भवन में शनिवार को समाजवादी पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी छोटे लाल खरवार ने फीता काटकर समाजवादी पार्टी के केंद्रीय कार्यालय का उद्घाटन किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि इंडिया गठबंधन और आम जनता के सहयोग से पार्टी के दोनों प्रत्याशी अपना जीत दर्ज करेंगे। कहा कि क्षेत्र में विकास की रोजगार की अवसर खोले जाएंगे और हर गरीब आदिवासी कमजोर लोगों को बेरोजगार लोगों के हाथों को काम दिलाया जाएगा। पूर्व राज्य मंत्री विजय सिंह गोड़ ने कहा कि क्षेत्र में विकास की धारा बहेगा लोगों के हाथों को रोजगार दिया जाएगा और भ्रष्ट लोगों को उखाड़ फेंका जाएगा। उन्होंने कहा कि आज क्षेत्र की जनता बेरोजगारी महंगाई बेकारी जैसे समस्याओं से जूझ रही हैं ।क्षेत्र में बालू मोरम महंगा होने से गरीब ग्रामीणों आदिवासियों का मकान आदि नहीं बन पा रहा हैं ।कहा की यह सारे व्यवसाय पर भाजपा के लोगों ने कब्जा कर रखा है ।और इसे ऊंचे दामों पर बेचा जा रहा है। उन्होंने कहा कि पूरे क्षेत्र में भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार है भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार के बिना कोई काम नहीं हो रहा है। अगर क्षेत्र की जनता हमें मौका देगी तो समस्याओं का समाधान त्वरित समय पर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा ने बलात्कारी को टिकट देकर विधायक बना दिया।जिसे न्यायालय ने 25 साल की सजा देकर बलात्कारी विधायक को जेल भेज दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा के शासनकाल में क्षेत्र का कोई विकास नहीं हुआ। तहसील मुख्यालय पर कई ऑफिस है ब्रिटिश हुकूमत से चल रहे थे उसे भी इस सरकार ने हटाकर लोगों को बेरोजगार बना दिया जीने खाने का रास्ता बंद कर दिया। उन्होंने क्षेत्र की जनता से अच्छे प्रतिनिधियों को चुनने के लिए अपना मत देने की अपील किया है ताकि क्षेत्र का विकास और भला हो सके। इस मौके पर सपा जिला अध्यक्ष राम निहोर यादव संजय यादव अवध नारायण यादव गौस मोहम्मद खान प्रभु सिंह कुशवाहा वेद प्रकाश अग्रहरि सपा महिला मोर्चा की नगर अध्यक्ष कौशल्या देवी आशा रावत सरोज देवी सोना बेगम सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now |