भारत लाइव टीवी 24 से किरण गौंड की रिपोर्ट
डाला/सोनभद्र – ओवर लोड गाड़ियों का क्रम लागातार जारी है।जिसमे राजस्व की छति के साथ खनन व्यवसायी धड़ल्ले से इसका फायदा उठाने में लगे है। वही प्रशासन मौन मूकदर्शक बन लोक सभा चुनाव को देखते हुए जहां जिले के आला अधिकारी चुनाव को सकुशक कराने में व्यस्त है वही खनन व्यवसाय इसका फायदा उठाने में मशगूल है। जुगैल थाना क्षेत्र से चोपन थाना अंतर्गत जवारीडाँड़ में बालू भंडारण के लिए बिना नम्बर प्लेट के हाइवा, बेखौफ दिन/रात्रि हुंकार भर रहे है। नियमों को ताख पर रख मानक के विपरीत खनन की जाती है लेकिन अवैध निकासी का बोलबाला पीछा नही छोड़ रही। जुलाई से अक्टूबर माह के समय जब नदियों से खनन बंद रहता है उसकी भंडार को लेकर व्यवसायी नदियों का दोहन करने में कोई कोर कसर नही छोड़ रहे। इस समय बिना कागजात के दिनदहाड़े कार्य को अंजाम दिए जा रहे है। आपको बताते चले कि सरकार के निर्देशानुसार सभि थानों व चौकियों पर सीसी कैमरा लगा है। जिसके सामने आए दिन बे रोक टोक अवैध रूप में ओवरलोड बालू व गिट्टी का संचालन हो रहा है। एक सप्ताह पहले ही डाला क्रशर से एम.पी. की परमिट से गिट्टी सप्लाई में दर्जनों ट्रकों को चोपन थानाध्यक्ष द्वारा पकड़ कार्यवाही की गई जिसमें गाडी मालिक, परमिट जारीकर्ता व ड्राइवरों पर कार्यवाही भी की गई थी। फिर भी खनन व्यवसायियों पर कोई प्रभाव नही पड़ रहा। जानकरी के अनुसार खनन विभाग माननीय मुख्यमंत्री महोदय के पास है। जिस पर आदेशों में बताया गया कि किसी प्रकार का अवैध खनन व परिवहन बर्दास्त नही किया जाएगा। जिसका खुला चेतवनी खनन व्यवसायी स्वीकार कर सरकार को चैलेंज कर रहे है। नगर व गांवों में चर्चा का विषय बना है कि स्वक्ष सरकार में भ्रष्टाचार का खुला खेल किसके सह पर खेला जा रहा है। इस सम्बंध में खनन सर्वेयर , खान अधिकारी नपा तौला फोन पर जबाब दे रहे है कि मैं अभी मीटिंग में हु। बाद में बात करूंगा। और बाद में फोन उठाना भी मुनासिब नही समझते।
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
|
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now |

































