दुद्धी तहसील रिपोर्टर विवेक सिंह
सोनभद्र दुद्धी।लोकसभा 2024 चुनाव के चरण तारीख जैसे जैसे नजदीक आ रहे है वैसे वैसे पुलिस महकमे में विभिन्न पहलुओं को लेकर हलचले बढ़ती जा रही है ।
लोकतंत्र के महापर्व के चौथे चरण केआगामी 13 मई को झारखंड राज्य में होने वाले मतदान के मध्य नजर सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम के दृष्टिकोण से उत्तर प्रदेश के विंढमगंज व झारखंड के बिलासपुर बॉर्डर का निरीक्षण करने बुधवार दोपहर लगभग 2 बजे पहुंचे डीआईजी आरपी सिंह ने बॉर्डर पर चेकिंग करने के लिए लगे बैरियर पर तैनात संबंधित अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था का गहनता से निगरानी करने हेतु कई पहलुओं पर निर्देशित किया ।
बॉर्डर पर निरीक्षण के दौरान डीआईजी आरपी सिंह ने मौके पर मौजूद संबंधित अधिकारियों से क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति के बारे में जाना तथा विंढमगंज मुडिसेमर ग्राम पंचायत में लगे बैरियर व थाने से सटे लगे बैरियर का सूक्ष्मता पूर्वक निरीक्षण किया।वहीं बॉर्डर पर लगे बैरियर पर निगरानी करने वाले संबंधित अधिकारियों से आने-जाने वाले वाहनों का संपूर्ण संबंधित रजिस्टर का मुआयना किया तथा कहा कि बॉर्डर क्षेत्र से आने वाले सभी गाड़ियों का गहनता के साथ निरीक्षण करें और जाने का क्या उद्देश्य है इन सारी बातों का रजिस्टर में उल्लेख होना अति आवश्यक है। पत्रकारों के द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में ने नगर में चोरी के हुए घटनाओं अभी तक पर्दाफाश नहीं होने पर चिंता जताया । डीआईजी ने पुलिस क्षेत्राधिकारी दुद्धी थाना प्रभारी निरीक्षक दुद्धी को चोरी की घटनाओं का शीघ्र वर्ग आउट करने का निर्देश दिया है ।बार्डर दौर पर आए डीआईजी को पत्रकारों ने नगर में हुए चोरी के कई घटनाओं के बारे में जानकारी दी। इस दौरान क्षेत्राधिकार दुद्धी प्रदीप सिंह चंदेल, थाना प्रभारी निरीक्षक श्याम बिहारी, क्राइम इंस्पेक्टर शमशेर यादव सहित अन्य इंस्पेक्टर व दरोगा मौके पर मौजूद रहे।
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
|
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now |

































