कच्चे मकान में लगी आग ,घर का सारा सामान जला

61

दुद्धी तहसील रिपोर्टर विवेक सिंह

सोनभद्र/दुद्धी।  विंढमगंज थाना क्षेत्र के जोरूखाड़ गांव में एक कच्चे खपरैल मकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई ।जिससे घर के अंदर रखे घर का सारा सामान जलकर राख हो गया ।विकासखंड दुद्धी के जोरूखाड गणेश विश्वकर्मा पुत्र रैमल विश्वकर्मा के घर सोमवार दोपहर लगभग 12 बजे अज्ञात कारणों से आग लग गई ।आग का धुआं और आग के लपटे देख स्थानीय ग्रामीणों ने मौके पर पहुंच कर हैंडपंप व मोटर के सहारे आग बुझाने में लगे रहे। इसी बीच ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मी भी आग बुझाने में जुट गए। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका । पीड़ित ने बताया कि मकान पूरा जल चुका है और साथ ही साथ घर में रखें घरेलू सामान भी जल गए हैं। जिसमें भारी क्षति का अनुमान है ।वहीं ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे ग्राम प्रधान विमल यादव ने पीड़ित से घटना की बाबत जानकारी ली और हुए क्षति का हाल जाना ।इस दौरान सैकड़ों की संख्या में गांव के ग्रामीण मौजूद रहे ।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Live Share Market

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now