छापेमारी के दौरान नगर पंचायत द्वारा जनरल स्टोर से 15 किलो प्लास्टिक जप्त किया गया 

107

सोनभद्र नगर पंचायत प्रतिबंधित प्लास्टिक के बिक्री पर रोक पर शासन के आदेश के क्रम में शुक्रवार एवं शनिवार को नगर पंचायत ओबरा द्वारा नगर के विभिन्न किराना स्टोर एवं होटल पर छापेमारी की कार्यवाही कर 15 किलो ग्राम प्रतिबंधित प्लास्टिक जप्त किया गया ।।

नगर पंचायत ओबरा द्वारा प्रतिबंधित प्लास्टिक के बिक्री गैरों पर जागरूकता हेतु नगर पंचायत के वहां में प्रतिबंधित प्लास्टिक न बेचने और उसका उपयोग न करने के संबंध में व्यापारी दुकानदारों व नागरिकों को जागरूक किया जा रहा है साथ ही छापेमारी की कार्यवाही कर , अमित जनरल स्टोर चोपन रोड, सोनभद्र बाजार चोपन रोड, गुप्ता जनरल स्टोर चोपन रोड, सुभाष जायसवाल जनरल स्टोर गीता मंदिर रोड, अग्रवाल जनरल स्टोर गीता मंदिर रोड, फूड जोकर बेकरी गीता मंदिर रोड, न्यू जायसवाल रेस्टोरेंट गैस गोदाम रोड, मनोज कुमार जनरल स्टोर गीता मंदिर रोड, कुल 15 किलो प्रतिबंधित प्लास्टिक जप्त कर कुल 7500 रुपया का जुर्माना वसूल किया गया वह अन्य को नोटिस देने की कार्यवाही की गई।।

छापेमारी के दौरान नगर पंचायत लिपिक सुधांशु मिश्रा, सन्त लाल यादव, बालेश्वर, राजेश कुमार यादव, मुज्जफर अली, शुभम सिंह, बेदंती सिंह, रवि कुमार, दीपेश,एवम अन्य कर्मचारी सामिल रहे।।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Live Share Market

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now