चलती कोयला लोड ट्रेलर बनी आग का गोला,चालक कूदकर बचाई जान

94

भारत लाइव टीवी 24 से किरण गौंड की रिपोर्ट

सोनभद्र। ककरी कोल परियोजना के वारफाल के समीप कोयला लोड ट्रेलर में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने से वाहन का केबिन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। किसी तरह पास में मौजूद पानी टैंकर से आग पर काबू पाया गया।रेनुसागर चौकी इंचार्ज संजय सिंह ने बताया कि ककरी वारफाल के समीप संदिग्ध परिस्थितियों में आरपीएल कंपनी का ट्रेलर खड़िया सीएचपी से कोयला लोड कर वारफाल ककरी लैंको जा रहा था।इस दौरान ट्रेलर के केबिन में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गया।जिससे वह धु- धुकर जलने लगा।आस-पास मौजूद लोगों ने देखा तो ड्यूटी में तैनात सिक्योरिटी गार्ड को घटना के बारे में जानकारी दिया।मौके पर मौजूद लोगों ने आग बुझाने के लिए पास स्थित पानी टैंकर से आग बुझाने में जुट गए।आग लगने के बाद ट्रेलर चालक किसी तरह कुदकर अपनी जान बचाया। सूत्रों के अनुसार खड़िया सीएचपी से कोयला लेकर वारफाल ककरी पहुंचाने जा रहा ट्रेलर आग के चपेट में आकर जल गया। हालांकि ट्रेलर के केबिन में आग लगी लोड कोयले को कितनी क्षति हुई अभी इसका अनुमान नहीं लगा सका है। ट्रेलर में आग की घटना से आस-पास मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया गनीमत रहा की ट्रेलर के समीप कोई अन्य वाहन नहीं था नहीं तो बडी दूर्घटना हो सकती थी।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Live Share Market

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now