अखाड़ो में युवाओ ने दिखाएं करतब।

103

दुद्धी तहसील रिपोर्टर विवेक सिंह

सोनभद्र दुद्धी ।जय बजरंग केंद्रीय अखाडा समिति के तत्वाधान में 40 गांवो के अखाड़ो के अखाड़ा प्रमुख अपने अखाड़ा के साथ पहुँचे।जहाँ से सारे अखाड़े एक साथ विशाल जुलुस के रूप में संकट मोचन मन्दिर पर एकत्रित हुए। इसके बाद लाठी ,डंडा, बल्लम ,गड़ासा सहित कई रोचक कलाओ का युवाओ व लोगो ने प्रदर्शन कर खूब वाहवाही लूटी।

मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया व अच्छे खेल प्रदर्शन करने वाले अखाड़ो व युवाओ को पुरस्कृत कर सम्मानित किया|इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतेजाम थे।इस मौके पर जय बजरंग अखाडा समिति अध्यक्ष पंकज जायसवाल , महामंत्री दीपक शाह ,रामलोचन तिवारी ,श्यामनारायण आढ़ती ,नन्दलाल अग्रहरी ,डॉ लवकुश , मनोज मिश्रा, जगदीश्वर जायसवाल ,कृष्ण कुमार अग्रहरी ,राजेन्द्र जायसवाल , राजन श्रीवास्तव ,रविन्द्र जायसवाल सुनील जायसवाल ,आलोक अग्रहरी ,सुरेंद्र सिंह ,कमल कानू , दिनेश अग्रहरि, ,सुरेन्द्र गुप्ता, दिनेश आढ़ती,सुरेन्द्र अग्रहरि,धीरेन्द्र सिंह,सोहनलाल ,पंकज जायसवाल , सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से उपजिलाधिकारी सुरेश राय , सीओ प्रदीप सिंह चंदेल व प्रभारी निरीक्षक कुमुद शेखर सिंह के कुशल निर्देशन में भारी संख्या में फोर्स तैनात रही।अखाड़े का संचालन रामपाल चौहरी एडवोकेट ने किया।

इनसेट:-सैकड़ो महिलाओं का जत्था भी जुलूस के माध्यम से शोभा यात्रा के साथ निकाला दुद्धी सोनभद्र। चैत्र नवरात्रि के राम जन्म के पावन अवसर पर सैकड़ो महिलाओं का जत्था रामनवमी साड़ी और माथे पर साफा बांधे हुए महिलाओं का श्री राम भगवान के जुलूस के साथ-साथ चल रही थी और भगवान राम के गगन भेदी जय कारें लग रही थी। महिलाओं पुरुषों की भारी भीड़ देखकर प्रशासन के हाथ पांव फूल गए।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Live Share Market

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now