बीडर गांव में पांच लोग आग में झुलसे , गैस चूल्हा जलाते वक्त हुआ हादसा

169

दुद्धी तहसील रिपोर्टर विवेक

दुद्धी सोनभद्र। कोतवाली क्षेत्र के बीडर गांव में वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान गैस सिलेंडर व चूल्हा से अचानक आग लग गई ,जिससे आग के तेज लपटे में पांच लोग आ गए और झुलस कर घायल हो गए।घटना सुबह नाश्ता बनाते वक्त की बताई गई है । सूर्यदेव मेहता 31 पुत्र स्व दशु मेहता निवासी झारखड ने बताया कि अपनी बहन के घर वैवाहिक कार्यक्रम में आये हुए थे और गैस चूल्हा पर नास्ता बनाने जा रहे थे की जैसे ही गैस चालू कर चूल्हा जलाने के लिए माचिस जलाया तो इसी बीच आग लग गई । नास्ता बनाने जा रहे सूर्यदेव व उनके दोनों पुत्र अनूप कुमार 10व राहुल कुमार 8 वहीं 10 वर्षीय किशन पुत्र रविशंकर व 35 वर्षीय सविता देवी पत्नी कमलेश कुल पांच लोग आग से झुलस कर घायल हो गए। सभी घायलों को आनन फानन में घायलवस्था में परिजनों ने इलाज हेतु दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी पर भर्ती कराया जहाँ इलाज चल रहा है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Live Share Market

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now