नाराज होकर घर से गायब युवती का शव बंधी में मिला शव 

128

डाला / सोनभद्र- चोपन थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कोटा के टोला भक्सिहवा में घरेलू कारणों से नाराज़ होकर घर से निकली युवती का मिला बंधी में शव, सूचना पाकर मौके पर पहुंची चोपन पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अग्रीम कार्यवाई में जुटी।  चोपन थानाध्यक्ष विश्वनाथ प्रताप सिंह से ने बताया कि बुधवार 10 अप्रैल को रामविलास यादव उर्फ झुरई पुत्र स्वर्गीय तिलकधारी यादव निवासी कोटा टोला भख्सिहवा के द्वारा सूचना दी गई कि मेरी पुत्री उर्मिला उम्र लगभग 20 वर्ष जो बिते 09 अप्रैल 2024 मंगलवार को सुबह लगभग 10:00 बजे दिन में अपनी मां से कहा सुनी करके घर से निकल गई थी जिसकी जानकारी होते ही काफी तलाश किया गया लेकिन कहीं नहीं मिली वहीं बुधवार को खोज बिन करते हुए टोला में स्थित मगरहवा बन्धा के पास पहुंचे तो देखे कि उसकी लड़की का ओढ़नी व चप्पल बंधी के बाहर पढ़ा हुआ था जिसके उपरांत गांव वालों के मदद से तलाशी दौरान लड़की का मृतक शव पानी में डूबी हुई बरामद हुआ । जहां आनन फानन में इसकी सूचना चोपन थाना के पुलिस को दी गई वहीं सूचना उपरांत तत्काल चोपन पुलिस द्वारा मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर आवश्यक विधि कार्रवाई की जा रही है

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Live Share Market

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now