सिविल बार एसोसिएशन चुनाव में अपनी अपनी ताकत झोकते नजर आ रहे उम्मीदवार

78

दुध्दी तहसील रिपोर्टर विवेक सिंह

सोनभद्र दुद्धी ।8 अप्रैल को होने वाले सिविल बार एसोसिएशन चुनाव के लिए उम्मीदवारों कमर कस ली है और प्रचार प्रसार में अपनी अपनी ताकत झोंक नजर आ रहे है। एक तरफ जहाँ अध्यक्ष पद के त्रिकोणीय मुकाबला है तो वहीं वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं सचिव पद के लिए आमने -सामने मुकाबला देखने को मिल रहीं हैं। अध्यक्ष पद के 3 उम्मीदवारों की प्रतिष्ठा दांव पर हैं जिसमें विष्णुकांत तिवारी, प्रदीप कुमार श्रीवास्तव तथा शिव प्रसाद शामिल हैं।अध्यक्ष उम्मीदवारों ने अधिवक्ता मतदाताओं के अपने अपने पक्ष में मतदान करने की अपील लगातार करते देखे जा रहे हैं। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए 2 उम्मीदवार आमने -सामने हैं, जिसमें महेन्द्र जायसवाल तथा अरविन्द यादव की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हैं। सचिव पद के लिए राजेंद्र प्रसाद एवं अनूप श्रीवास्तव के बीच सीधा मुकाबला होने की संभावना हैं।

मुख्य चुनाव अधिकारी ओम प्रकाश मिश्रा ने बताया किया 8 अप्रैल को सुबह 11 बजे से 4 बजे तक मतदान होगा। मतदान के लिए 129 अधिवक्ता मतदाता पंजीकृत हैं, जो मतदान करेंगे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Live Share Market

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now