बग्घानाला वैस्णो मंदिर के पास वाली रेलवे ओभर ब्रिज 9 महीना 13 दिन में बनकर हुआ चालू जनता में उमड़ी खुशी की लहर

178

डाला सोनभद्र। बग्घानाला वैष्णो मंदिर के बीच बनकर तैयार हुए रेलवे ओवरब्रिज का आज मंगलवार श्रमिकों ने पूजा-पाठ कर शुभारंभ कर दिया। इस पुल से भारी वाहनों का आवागमन होने से यात्रियों समेत तमाम लोगों को सुविधा मिल जाएगी। यातायात शुरू होने के बाद मौके पर पहुंचे रेलवे डिप्टी चीफ इंजीनियर शशि कुमार यादव ने निरीक्षण कर नौ माह तेरह दिन पूर्व चोपन गढ़वा व चोपन सिंगरौली रेलवे लाइन पर पुल संख्या 382 आर ओबी पुल में दरार आ जाने के कारण 19 जून से इस मार्ग से बड़े वाहनों का आवागमन बंद कर मार्ग को परिवर्तित कर दिया गया था उसके बाद दक्षिणांचल शक्तिनगर, मध्यप्रदेश, झारखंड, बिहार की ओर जाने वाले यात्री वाहन समेत भारी वाहन गजराज नगर से घूमकर खनन क्षेत्र की सड़क से होते हुए खन्ना कैंप के पास मुख्य मार्ग पहुंचते थे।इसी तरह वाराणसी की ओर जाने वाले बड़े वाहनों को डाला- ओबरा संपर्क मार्ग से घूमकर जाना पड़ता था। परिवर्तित मार्ग में वाहन खराब होने के बाद घंटों जाम लग जाता था।अब लोगों के आवागमन की समस्या से निजात मिल गया।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Live Share Market

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now