नगर आयुक्त ने आगामी त्योहारों को लेकर अधिकारियों सहित की प्लानिंग, प्रतिबंधित प्लास्टिक तथा अवैध अतिक्रमण पर तेजी से चलेंगे अभियान दिए निर्देश

66

गाजियाबाद नगर निगम द्वारा जहां नियमित सभी पर्व को लेकर तैयारियां की जाती हैं इसी क्रम में नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक द्वारा आगामी त्यौहारों को लेकर भव्यता से तैयारी करने की प्लानिंग अधिकारियों साथ की गई है, नगर आयुक्त द्वारा अधिकारियों से बैठक की गई जिसमें अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव, अपर नगर आयुक्त अवनींद्र कुमार, सहायक नगर आयुक्त पल्लवी सिंह, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी डॉक्टर संजीव, उद्यान प्रभारी डॉक्टर अनुज, मुख्य अभियंता निर्माण एन के चौधरी, महाप्रबंधक जल के पी आनंद, लेखाधिकारी डॉक्टर गीता कुमारी व अन्य संबंधित अधिकारियों की टीम उपस्थित रही, बैठक में सभी अधिकारियों ने अपने-अपने विभाग से संबंधित बिंदुओं को समझा तथा उन पर कार्यवाही प्रारंभ करने की योजना बनाईl

अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव द्वारा बताया गया कि नगर आयुक्त महोदय की निर्देश अनुसार त्योहारों की तैयारी में गाजियाबाद नगर निगम की टीम जुटी हुई है जिसमें सभी विभाग अपने-अपने से संबंधित कार्यों को बेहतर तरीके से करेंगे नगर आयुक्त द्वारा स्वास्थ्य विभाग संबंधित कार्यों को और बेहतर करने के लिए निर्देश दिए गए हैं होली का त्यौहार, नवरात्रों की तैयारी, ईद का पर्व, रामनवमी की तैयारी व अन्य आने वाले त्योहारों को शहर में धूमधाम से मनाया जा सके जिसमें स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाए इसके लिए बेहतर तैयारी करने के निर्देश दिए गए हैंl

गाजियाबाद नगर निगम त्योहारों की तैयारी की प्लानिंग कर रहा है नगर आयुक्त द्वारा स्वास्थ्य विभाग को विशेष व्यवस्थाओं को करने के लिए कहा गया है जिसमें *सड़कों को धूल मुक्त करने का कार्य, ग्रीन बेल्ट तथा सेंट्रल वर्ज की सफाई का कार्य, सड़कों पर पानी के छिड़काव का कार्य, मुख्य मार्गों के साथ-साथ आंतरिक गलियों में भी बृहद सफाई अभियान का कार्य, प्रकाश व्यवस्था को सुदृढ़ करने का कार्य, धार्मिक स्थलों पर विशेष सफाई का कार्य, डस्टबिन की व्यवस्था का कार्य, सड़कों को पूर्णतः गड्ढा मुक्त करने का कार्य, मंदिरों तथा मस्जिदों के बाहर पानी के टैंकर के माध्यम से जलापूर्ति का कार्य, प्राचीन मंदिरों तथा प्रमुख चौराहों के सौंदर्यकरण का कार्य* व अन्य स्वास्थ्य संबंधित कार्यों को सुदृढ़ता से करने के लिए निर्देश दिए गए साथ ही शहर वासियों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए कहा गया हैl

त्योहारों की तैयारी की योजना के साथ-साथ बैठक में प्रतिबंधित प्लास्टिक के विरुद्ध बृहद स्तर पर अभियान, तथा अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए भी संबंधित अधिकारियों को कहा गया है जिसमें मुख्य रूप से जोनल प्रभारी को अपने-अपने क्षेत्र में सिंगल यूज़ प्लास्टिक का इस्तेमाल बंद करने के लिए कहा गया है, तथा बाजारों में आवागमन सरल बना रहे इसका विशेष ध्यान रखने के लिए समय-समय पर अभियान चलाने के लिए कहा गया है, गाजियाबाद नगर निगम टीम जन सहभागिता से शहर हित में त्योहार पर विशेष ध्यान रखते हुए कार्य करें योजना बनाई गई है जिस पर सभी संबंधित अधिकारी क्षेत्र में जनप्रतिनिधियों से समन्वय कार्यवाही कर रहे हैं जो की प्रशंसनीय हैl

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Live Share Market

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now