सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, गाजियाबाद।

99

भारत लाइव टीवी 24 से किरण गौड की रिपोर्ट 

जिला निर्वाचन अधिकारी ने अधिकारियों सहित किया मतदान पार्टियों के रवानगी स्थलों का निरीक्षण

 

वाहनों का किया जाए समय से अधिग्रहण, रख—रखाव का रखे ध्यान: जिला निर्वाचन अधिकारी

 

वाहनों की रवानगी सहित सभी बिन्दुओं का रखा जाए विशेष ध्यान: श्री इन्द्र विक्रम सिंह

 

 

*गाजियाबाद।* भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार ​चयनित मतदान पार्टियों की रवानगी स्थलों दिल्ली पब्लिक स्कूल साहिबाबाद, टीला शहबाजपुर, लोनी उक्त स्थल से लोनी—53 के लिए, रामलीला मैदान कविनगर, गाजियाबाद स्थल से मुरादनगर—54, मोदीनगर—57 के लिए व केन्द्रीय विद्यालय कमला नेहरू नगर का ग्राउण्ड स्थल से साहिबाबाद—55, गाजियाबाद—56, धौलाना 58 के लिए रवानगी होगी, जिनका जिला निर्वाचन अधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह द्वारा अधिकारियों संग स्थलीय निरीक्षण किया गया।

जिला निर्वाचन अधिकारी/आरओ श्री इन्द्र विक्रम सिंह द्वारा उक्त तीनों रवानगी स्थलों का स्थलीय निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होने दिशा—निर्देश देते हुए कहा कि रवानगी के लिए चयनित वाहनों का समय से अधिग्रहण कर, रख—रखाव का ध्यान रखा जाए, उक्त स्थलों पर जहां भी गड्ढे हैं उन्हें तुरन्त भरवाया जाए। वाहनों की रवानगी के लिए क्रमवार तरीके से सूची बनाई जाए, जिससे की रवानगी में कोई परेशानी ना हो। इसके साथ ही रूट चार्ट भी सावधानी से तैयार कर लिया जाए, जिससे भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार समय से वाहन अपने स्थान पर पहुंच जाए। इसके साथ ही रवानगी स्थलों पर निर्वाचनकर्मियों की सुविधा हेतु आवश्यक सुविधाऐं जैसे खाना, पानी, लाईट, शौच सहित अन्य की व्यवस्था की जाएं। जिससे कि उन्हें किसी भी प्रकार की कोई परेशानी ना हो। जिलाधिकारी ने सभी नोडल अधिकारियों को आदेश दिए कि वे रूट चार्ट के अनुसार अपने—अपने निर्वाचन क्षेत्र में जाएं और जांच करें कि बस सहित अन्य वाहनों को मतदान केन्द्रों पर पहुंचने पर कोई समस्या ना हो, साथ ही मतदान केन्द्रों एवं मतदेय स्थलों पर निर्वाचन कर्मियों एवं मतदाताओं की सुविधाओं हेतु जरूरी संसाधनों एवं आने—जाने के रास्तों सहित अन्य की जांच करें, यदि कहीं कोई समस्या हो तो उसका त्वरित कार्यवाही कर निस्तारण किया जाए।

स्थलीय निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी के साथ सीडीओ, अपर नगरायुक्त, एडीएम ई, एडीएम सिटी, एडीएम एल/ए, सिटी मजिस्ट्रेट, एसडीएम सदर, तहसीलदार सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Live Share Market

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now